जदयू नेता पर चलाई गोली, बाल-बाल बचे
गोगरी के रामपुर गांव में जदयू नेता मो. जाहिद हुसैन पर बदमाशों ने गोली चलाई। यह घटना सोमवार की शाम हुई, जब वे अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। हमलावरों ने तीन गोलियां चलाईं, लेकिन सभी निशाना चूक गए। पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 29 April 2025 04:44 AM

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव के रहने वाले जदयू नेता मो. जाहिद हुसैन पर बदमाशों ने जान मारने की नीयत से गोली चलाई, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। घटना सोमवार की देर संध्या की है। मो. जाहिद ने बताया कि वे अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे कि चार पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई, लेकिन सभी निशाना चूक कर गया। मौके पर गोगरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दो गोली का खोखा बरामद किया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।