Khagaria Night Riders Win Under-12 T20 Cricket Tournament Rohit Sharma Academy to Open टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खगड़िया नाइट राइडर्स ने किया कप पर कब्जा, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria Night Riders Win Under-12 T20 Cricket Tournament Rohit Sharma Academy to Open

टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खगड़िया नाइट राइडर्स ने किया कप पर कब्जा

टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खगड़िया नाइट राइडर्स ने किया कप पर कब्जाटी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खगड़िया नाइट राइडर्स ने किया कप पर कब्जाटी 20 क्रिकेट

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 14 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खगड़िया नाइट राइडर्स ने किया कप पर कब्जा

खगड़िया, नगर संवाददाता। अंडर 12 टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में खगड़िया नाईट राइडर्स की टीम ने जीत दर्ज करते हुए शील्ड पर क ब्जा किया। माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा रविवार को आयोजित अंडर-12 टी-20 टूर्नामेंट शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस दौरान आठ अलग- अलग टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं रविवार को डीडीसी अभिषेक पलासिया ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इससे पहले डीडीसी को स्कूल के डायरेक्टर संजय खंडेलिया ने फूलों का गमला देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में खगड़िया नाइट राइडर्स ने खगड़िया सुपर किंग को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के दौरान दोनों टीमों ने ज़बरदस्त खेल दिखाया, लेकिन नाइट राइडर्स की रणनीति और जोश ने उन्हें चैंपियन बना दिया। खगड़िया नाइट राइडर्स के उत्पल कांत ठाकुर को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बल्लेबाज का खिताब मिला। वहीं टीम के ही प्रणव राज को बेस्ट गेंदबाज और फाइनल का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस दौरान खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज कुमार, क्रिकेट कोच करमवीर कुमार, कराटे प्रशिक्षक भानु प्रताप,क्रिकेट प्रशिक्षक विश्वजीत गोपाला आदि को भी सम्मानित किया गया। वहीं कराटे टीम भानु प्रताप के नेतृत्व में शानदार प्रस्तुती की।

खगड़िया में खुलेगा पहला रोहित शर्मा क्रिकेट एकेडमी:

इस आयोजन के दौरान स्कूल के डायरेक्टर ने घोषणा की कि जिले में रोहित शर्मा क्रिकेट एकेडमी खगड़िया में खुलने जा रहा है। इसमें बच्चों को प्रशिक्षित कोच, अत्याधुनिक उपकरण और बीसीसीआई एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार मैदान की सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।