New Control Room Built at Local Power Station to Resolve Faults and Shutdowns 60 लाख रूपये में कंट्रोल रूम बनकर तैयार, अब नहीं होगी फाल्ट की समस्या, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNew Control Room Built at Local Power Station to Resolve Faults and Shutdowns

60 लाख रूपये में कंट्रोल रूम बनकर तैयार, अब नहीं होगी फाल्ट की समस्या

Rampur News - स्थानीय बिजली घर में 60 लाख रूपये की लागत से नया कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे नगरवासियों को फाल्ट और शट डाउन की समस्या से राहत मिलेगी। अधिकारियों ने देर रात कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। पुरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 14 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
60 लाख रूपये में कंट्रोल रूम बनकर तैयार, अब नहीं होगी फाल्ट की समस्या

स्थानीय बिजली घर में 60 लाख रूपये की लागत से नया कंट्रोल रूम बनाया गया है। अब नगरवासियों को रोजाना होने वाले फाल्ट और शट डाउन की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। उधर, अधिकारियों ने देर रात कंट्रोल रूम का उद्घाटन कर दिया है। नगर में नैनीताल हाईवे स्थित बिजली घर में वर्षो पुरानी मशीनरी काफी खराब स्थिति में पहुंच गईं थीं। साथ ही इन मशीनों के लिए बनाई गई बिल्डिंग भी अपने जर्जर हालातों से गुजर रही थी। इन मशीनों में आए दिन फाल्ट होता रहता था, जिसकी वजह से कर्मचारी शट डाउन लेकर मरम्मत कार्य को अंजाम देते थे। मरम्मत कार्य के दौरान नगर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी से जूझना पड़ता था। फाल्ट की सबसे अधिक समस्या भीषण गर्मी के दौरान आती थी। कभी-कभी तो रात भर लोग बिजली का इंतेजार करते नजर आते थे। इसी बीच लोगों की इस प्रमुख समस्या पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान लिया। उन्होंने नए कंट्रोल रूम का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा। इस पर अधिशासी अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद पहले बिल्डिंग को तैयार किया गया। इसके बाद उसमें नई और अधुनिक मशीनें लगाई गईं। समूची मशीन लगाने को मंडल स्तरीय एक टीम भी पहुंची। टीम ने शनिवार की सुबह से मशीनों को लगाने का काम शुरू किया, जोकि देर रात तक चलता रहा। रात्रि में दस बजे मशीन लगने के बाद नए कंट्रोल रूम का उद्घाटन कर दिया। बताया कि अब नगरवसियों को फाल्ट विद्युत कटौती जैसी समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।