Unseasonal Rain and Storm Devastate Crops in Khagaria Farmers Demand Compensation पसराहा: पश्चिमी विक्षोभ ने किसानों की फसल किया जमींदोज, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsUnseasonal Rain and Storm Devastate Crops in Khagaria Farmers Demand Compensation

पसराहा: पश्चिमी विक्षोभ ने किसानों की फसल किया जमींदोज

खगड़िया में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने किसानों की तैयार फसल को बर्बाद कर दिया है। मकई, गेहूं, केला और आम की फसल को विशेष नुकसान हुआ है। कई किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 14 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
  पसराहा: पश्चिमी विक्षोभ ने किसानों की फसल किया जमींदोज

खगड़िया, एक प्रतिनिधि पसराहा थाना क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ से बेमौसम बारिश और शनिवार देर रात आयी आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश से किसानों की तैयार फसल बर्बाद हो गई। आंधी और बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खासकर मकई, गेहूं, केला, के साथ-साथ आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है। दर्जनों एकड़ में लगे केले की फसल बर्बाद हुई है। खेतो में तैयार गेहूं की फसल को बर्बाद होता देख किसानों के आंखों में आंसू सुख रहे हैं। सोनडीहा,पसराहा महद्दीपुर,पिपरपांती,खड़ौआ सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों एकड़ खेत में गेहूं की फसल तैयार थी। किसान मजदूरों से या कृषि यंत्रों से फसल की कटाई में लगे थे कि अचानक आए तूफान और बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। आम की फसल पर तो दोहरी मार पर रही है। समय से मंजर के नहीं निकलने से बगीचों की रौनक तो पहले ही गायब हो गयी थी। उस पर मधुआ किट का प्रकोप आम किसान को परेशान कर ही रही थी कि शनिवार को आये आंधी ने पेड़ पर लगे जो कुछ भी टिकोला बचा था उसे भी जमीन पर ला दिया। बगीचा टिकोला से पट गया।। कई किसान तो बगीचे की हालत देख कर ही फफक पड़े। आम के व्यापारी जो बाहर से आकर क्षेत्र में बगीचा खरीद की थी उनके सामने तो पूंजी डूबने के संकट आ गया है। मक्के की फसल खेत मे ही गिर गई है। किसान सियाराम सिंह, ध्रुव यादव, प्रवीण सिंह, जवाहर सिंह, संजीव कुमार, अनिल यादव, प्रकाश सिंह देवी यादव, रमेश कुमार, विपिन कुमार, अरुण सिंह सहित दर्जनों किसान ने बताया कि सरकार को फसल क्षति का आकलन कर आपदा सहायता राशि उपलब्ध करानी चाहिए। इधर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य जयचंद्र कुमार ने बताया कि क्षति की सूचना कृषि पदाधिकारी को दे दी गई है। क्षति का आकलन कर मुआवजे का प्रावधान है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।