Social Activist Kalpna Singh Kushwaha Advocates Rights for Marginalized Communities ‘वंचित लोगों के लिए करूंगी संघर्ष, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSocial Activist Kalpna Singh Kushwaha Advocates Rights for Marginalized Communities

‘वंचित लोगों के लिए करूंगी संघर्ष

बाबूबरही में समाजसेवी कल्पना सिंह कुशवाहा ने दलित, महादलित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया। उन्होंने राजकीय मध्य विद्यालय में आयोजित समारोह में बाबा साहेब अंबेडकर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 14 April 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
‘वंचित लोगों के लिए करूंगी संघर्ष

बाबूबरही। समाजसेवी तथा जयनगर गौशाला समिति के सचिव कल्पना सिंह कुशवाहा ने कहा है कि वह दलित, महादलित और पिछड़े वर्गों के साथ साथ समाज के सभी वंचित वर्गों को अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह रविवार को प्रखंड क्षेत्र के भूपट्टी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बालक परिसर में सर्वदलीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता तथा राजदेव सिंह के संचालन में चक्रवर्ती सम्राट अशोक सह बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में दोनों महापुरुषों की वीर गाथाओं का याद करते हुए उनके बताए राह पर चलने और उनके विचारों को आत्मसात करने का अपील किया। साथ ही भीमराव अंबेडकर तथा सम्राट अशोक के बताएं रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने यह भी कहा कि सभी को शिक्षा लेना जरूरी है। इसके बिना कोई भी मनुष्य आगे नहीं बढ़ सकता। अतिथियों ने चक्रवर्ती सम्राट और बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर जिला पार्षद अरविंद सिंह, मुखिया लक्ष्मण दास, पंस सदस्य मनीष दास, महेंद्र सिंह, विनोद चौधरी, कीर्तन सिंह, मुन्नी देवी, शंकर सिंह, राम प्रसाद सिंह, पवन सिंह, नारायण सिंह, अनिल सिंह, रौशन कुशवाहा, राहुल झा, हरिओम सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।