रामपुर ग्राम कचहरी के जनता दरबार में दो मामले का हुआ निष्पादन
गोगरी के रामपुर ग्राम कचहरी में मंगलवार को जनता दरबार आयोजित किया गया। सरपंच नूर आलम की अध्यक्षता में दो फौजदारी मामलों की सुनवाई हुई। पहली शिकायत में पति द्वारा मारपीट का मामला था, जिसे दोनों पक्षों...

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड के रामपुर ग्राम कचहरी में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सरपंच नूर आलम ने की। जनता दरबार में शनिवार को दो मामले की सुनवाई की गई। जिसमें सभी दो मामले फौजदारी थे। सरपंच नूर आलम ने कहा कि परबत्ता थाना क्षेत्र के कवेला निवासी मो. अयुब की पुत्री मरियम खातून ने अपने पति गोगरी थाना क्षेत्र रामपुर निवासी मो. ग्यास उद्दीन के पुत्र मो. आलम के विरुद्ध वेवजह पति द्वारा गाली गलौज मारपीट करने से संबंधित शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद दोनों पक्षों को आपस में मेल-जोल कराकर बांड भरकर मुक्त करते हुए निष्पादन किया गया। वही रामपुर के वीरेन्द्र चौधरी के पत्नी पूनम कुमारी ने रामपुर के स्व. दयानंद चौधरी के पुत्र अमित कुमार अक्षय, मनीष कुमार, मीना देवी एवं मुकेश कुमार के विरुद्ध उधारी के रूपये मांगने पर मारपीट करने से संबंधित शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद वर्ष 2005 में दो लाख 50 हजार रुपये लेन देन का मामला सामने आया। जिसमें वादी की ओर से गवाही करायी गई। रुपये लेने का मामला सत्य सामने आया और प्रतिवादी लेने से इंकार किया गया। इस परिस्थिति में वाद ग्राम कचहरी के क्षेत्राधिकार से बाहर रहने के कारण वाद को खारिज करते हुए सक्षम न्यायालय जाने की सलाह दी।
इस मौके पर उपसरपंच आसमां खातून, न्याय मित्र प्रेमलत्ता कुमारी, न्याय सचिव सोनी प्रियंका, निरंजन पंडित, दीपनारायण ठाकुर, रूबी देवी पुष्पा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।