छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का बढ़ाया मान: डॉ प्रेम
खगड़िया में एसबी मेमोरियल स्कूल में सीबीएसई 10वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक प्रभाकर प्रभात ने बताया कि विकास कुमार ने 94 प्रतिशत अंक लाकर...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि शहर स्थित एसबी मेमोरियल स्कूल में समारोह आयोजित कर सोमवार को सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र और छात्राओं की हौसला अफजाई की। इस दौरान एस.बी.मेमोरियल स्कूल के निदेशक प्रभाकर प्रभात ने कहा कि सीबीएसआई 10वी में स्कूल के विकास कुमार 94 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना है। साक्षी आहूजा 92 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय टॉपर बनी। हिमांशु मिश्रा 90 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पाया। सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पढ़ाई के लिए टैब और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
साथ ही इन स्टूडेंट्स के माता-पिता को चादर, मोमेंटो और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन कर गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग और शिक्षकों की बेहतर मार्गदर्शन से विद्यालय नित नए आयाम को गढ़ने में सफल हो रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ प्रेम कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध डेंटल सर्जन डॉ अमित आनंद एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक पंडित त्रिलोचन ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने जितनी मेहनत की है परिणाम उन्हें उनके अनुकूल मिला है। यहां के छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय एवं विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान बढ़ा है। साथ ही फलस्वरूप छात्र-छात्राओं के माता-पिता के प्रति भी समाज में आदर का भाव बढ़ा है। स्टूडेंट्स से सफल डॉक्टर एक सफल इंजीनियर बनकर अपने समाज और राष्ट्र की सेवा करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि डॉ अमित आनंद ने कहा कि एस.बी.मेमोरियल स्कूल के निदेशक प्रभाकर प्रभात में शिक्षा के प्रति समर्पण का भाव है। अवकाश प्राप्त शिक्षक पंडित त्रिलोचन ठाकुर ने कहा कि यहां के बच्चे शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में भी जिला में अपना अव्वल स्थान बनाता है। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर अमन आनंद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधाकर झा ने किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मां शारदे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के वर्ग अष्टम की छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।