Tragic Accident Speeding Truck Drags Biker in Khagaria Bihar हादसे के बाद सौ मीटर ट्रक ने आकाश को घसीटा, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTragic Accident Speeding Truck Drags Biker in Khagaria Bihar

हादसे के बाद सौ मीटर ट्रक ने आकाश को घसीटा

खगड़िया के मानसी प्रखंड में एनएच 31 पर बख्तियारपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार आकाश को टक्कर मारी और सौ मीटर घसीटा। ड्राइवर फरार हो गया। आकाश के परिवार में कोहराम मच गया, उसकी पत्नी सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 8 April 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
हादसे के बाद सौ मीटर ट्रक ने आकाश को घसीटा

खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत एनएच 31 पर बख्तियारपुर गांव के पास रविवार को बाइक सवार आकाश को तेज रफ्तार ट्रक ने टककर के बाद सौ मीटर घसीटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक को रोका। ट्रक को रोकर ड्राइवर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। वही घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए। वही उसके सिर में हेल्मेट लगा ही रहा। देखते ही देखते एनएच पर जाम लग लग गया। जाम लगते ही यातायात थाना की पुलिय पहुंचकर आवागमन नियंत्रित किया। बताया जाता है कि आकाश चार भाई व चार बहनों में सबसे छोटा भाई था। उसका पिता विपीन मंडल रेलवे से रिटायर हुए हैं। वही मां मीरा देवी गृहिणी है। पत्नी रीमा कुमारी सात माह की गर्भवती है। भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र के ढोरिया दातपुर सोमवार को शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोस्त जयेश ने बताया कि सुबह में फोन कर उन्हे घर से निकला था। कुछ ही देर बाद घटना की सूचना ने उन्हें हतप्रभ कर दिया। छह माह पहले सुपौल जिले में पदस्थापित था। इसके बाद बेगूसराय स्थानंातरण हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।