ट्रक व बस के बीच हुई टक्कर के बाद मची अफरातफरी
ोज चार साइड स्टोरी:ट्रक व बस के बीच हुई टक्कर के बाद मची अफरातफरीट्रक व बस के बीच हुई टक्कर के बाद मची अफरातफरीट्रक व बस के बीच हुई टक्कर के बाद मची अ

ोज चार साइड स्टोरी: ट्रक व बस के बीच हुई टक्कर के बाद मची अफरातफरी
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दिखायी तत्परता
सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा स्थानीय पीएचसी
बेलदौर। एक संवाददाता।
लोग अपने घर से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस से यात्रा कर रहे थे, लेकिन किसी को यह पता नहीं था कि वे लोग अस्पताल पहुंच जाएंगे। जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ एनएच 107 के बेला नौबाद के निकट ट्रक व बस में आमने सामने टक्कर हो गई। देखते ही देखते हाय तौबा मच गई। जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक किसी की मौत हो गई थी कोई गंभीर रूप से जख्मी हो कर तड़प रहे थे। एनएच 107 पर हुए इस भीषण हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उस समय अफरातफरी का माहौल था। हर कोई घायलों को इलाज कराने के लिए ले जाने को बेताब थे।
अस्पताल में लगा था शिविर एक साथ पहुंचे कई जख्मी : बुधवार को पीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मासिक शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच कर उचित चिकित्सीय परामर्श एवं दवा दी जा रही थी। इसी क्रम में एनएच 107 बेला नौबाद गांव में बस ट्रक की सीधी टक्कर की खबर अस्पताल प्रशासन को मिली। खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन के सभी कर्मी एवं डाक्टर आपातकालीन कक्ष की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते अस्पताल घायलों से पट गया एवं बेड कम पड़ने लगे। इलाज के क्रम में ही बस के उपचालक सहित दो यात्री की मौत हो गई। अस्पताल एवं पुलिस प्रशासन ने उपचालक एवं घायल यात्रियों का पहचान तो कर ली, लेकिन जिन दो यात्रियों की मौत पीएचसी में हो गई, उसकी पहचान समाचार लेखन तक संभव नहीं हो पाया है। पीएचसी ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां एक घायल की मौत हो जाने की खबर है। जबकि शेष घायल को इलाज कर पीएचसी से ही छुट्टी दे दी गई।
बॉक्स:
श्राद्ध में जा रहे थे मदन, रास्ते में ही हो गई मौत
खगड़िया, नगर संवाददाता
सहरसा जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी उपेंद्र शाह के पुत्र मदन साह खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड अन्तर्गत पिपरा गांव स्थित अपने किसी संबंध्ंाी के यहां जा रहे थे। इसी दौरान वे जिस बस पर सवार थे। वह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसकी मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। बताया जा रहा है कि परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।
जिले में 36 घंटे में सड़क दुर्घटना में गई सात लोगों की जान
खगड़िया, नगर संवाददाता
जिले में पिछले 36 घंटे में सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की जान चली गई है। यह सभी घटनाएं एनएच 31 व 107 पर हुई है। बुधवार को बेलदौर थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर बस व ट्रक में चार लोगों की जान गई। उसमें दो लोगों की पहचान हुई। जबकि अब तक दो लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों में धबौली गांव के कार्तिक प्रसाद सिंह के पुत्र सुशील कुमार सिंह उर्फ लोहा सिंह की मौत हो गई। वहीं सहरसा जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी उपेंद्र शाह के पुत्र मदन शाह में मौत हो गई। जबकि घायलों में मधेपुरा, सहरसा व मुंगेर जिला के लोग भी शामिल हैं। वही इससे 12 घंटे पहले एनएच 31 संसारपुर के निकट हुए दो ट्रकों के बीच टक्कर में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर वार्ड 6 निवासी राममोहित झा का पुत्र शंभू कुमार झा क ी मौत हो गई। जबकि गत 7 अप्रैल को मानसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव के निकट एनएच 31 पर ट्रक से टक्कर में भागलपुर जिले के एक युवक की मौत हो गई। वह खरीक थाना क्षेत्र के ढोढ़िया गांव निवासी विपीन मंडल का 24 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार था। जो बेगूसराय में फाइनेंस में काम कर रहा था।
एक साल पहले सड़क हादसे में नौ लोगों ने गंवायी थी अपनी जान
17 मार्च 2024 को जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर हुई थी घटना
सभी लोग जिले के चौथम थानान्तर्गत ठुठी मोहनपुर गंाव से परबत्ता बारात से आ रहे थे वापस
इस भयानक घटना के बाद दहल गया था पूरा जिला
खगड़िया। जितेन्द्र कुमार बबलू
जिले के बेलदौर थानान्तर्गत बेला नौबाद गंाव के पास एनएच 107 पर बुधवार को हुई बस व ट्रक की टक्कर ने 17 मार्च 2024 की रात पसराहा थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे की याद ताजा कर दी। जिसमें जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठ्ठी मोहनपुर गांव से एक शादी समारोह से परबत्ता प्रखंड के बिठला गांव बारात लौट रहे एक्सयूवी कार सवार नौ बारातियों की मौत हो गई थी। घटना उस समय हुई जब एक्सयूवी कार ने एनएच 31 पर सीमेंट लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जोरदार कार ने टक्कर मार दी। घटना का कारण कार के चालक को अचानक झपकी आ जाना बताया गया था। इस घटना के बाद कार के चालक भागने में सफल रहा। वही कार से तुरंत चार लोगों के शवों को क्षतिग्रस्त वाहन से निकाला गया।
चार घंटे कार में फंसे तीन बालकों का शव जेसीबी से निकाला था: इस सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त एसयूवी कार में चार घंटे तीन बालकों का शव फंसा रहा। चार घंटे बाद लगभग 8 बजे तीनो बालकों का शव दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर जेसीबी से निकाला गया था।
घटना में बुझ गए थे दो घरों के चिराग: राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित पसराहा पेट्रोल पंप के पास एसयूवी कार व सीमेंट लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर ने दो घरों का चिराग को बुझा दिया था। इस भीषण सड़क हादसा में बारात से लौट रहे नौ बारातियों ने अपनी जान गंवा दी। हृदय विदारक इस घटना में परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत बिशौनी गांव निवासी विकास ठाकुर व आंगनबाड़ी सहायिका प्रमिला देवी के इकलौते 22 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार व खजरैठा नवटोलिया निवासी अर्जुन ठाकुर एवं पूनम देवी के एकलौते पुत्र 22 वर्षीय बंटी कुमार की भी मौत हो गई थी।
एक साथ दादा व पोता की उठी थी अर्थी : भीषण सड़क दुर्घटना में मृत दादा व पोता की अर्थी एक साथ उठी। मृत दादा व पोता भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर लौनीचक गांव निवासी 65 वर्षीय पलटू ठाकुर व उसके 12 वर्षीय पोता दिलखुश कुमार उर्फ दिलो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया था।
पसराहा सड़क हादसा के एक वर्ष बाद भी मृतक के आश्रितों को नहीं मिली अनुग्रह राशि: पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित पंप के पास 17 मार्च 2024 की देर रात भीषण सड़क हादसा में नो लोगो की मौत हो गई थी। घटना के एक साल बाद भी मृतक के आश्रितों को मुआवजा नही मिला है। घटना में लोगों ने अपना कमाऊ पुत्र, पति व घर के चिराग को खो दिया। जिसके बाद मृतकों के आश्रितों की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है।
फोटो: 14
कैप्शन: बुधवार को बेलदौर पीएचसी में घायलों का इलाज करते डॉक्टर।
फोटो: 4
कैप्शन: बेलदौर: बुधवार को घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।
फोटो: 3
कैप्शन: बुधवार को बेलदौर पीएचसी से रेफर मरीज को एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाते स्वााथ्यकर्मी।
फोटो: 34
कैप्शन: बुधवार को बेलदौर में एनएच 107 पर दुर्घटनाग्रस्त बस।
फोटो: 11
कैप्शन: बुधवार को सदर अस्पताल से एंबुलेंस से हाईयर सेंटर ले जाते परिजन।
फोटो: 27
कैप्शन: बुधवार को सदर अस्पताल में मृत खलासी के शोक संतप्त परिजन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।