ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को सशक्त करने पर विशेष जोर
बैठक में एनसीडी स्क्रीनिंग, टीकाकरण, डिजिटल टूल्स व योजनाओं की हुई समीक्षाग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा सशक्त करने पर विशेषग्रामीण क्षेत्र में स्

किशनगंज । जिले के पोठिया प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत के सात हेल्थ सब-सेंटर (एचडब्लूसी) में कार्यरत सभी एएनएम, आशा फैसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक सह आशा दिवस का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद रजा अंसारी ने किया। बैठक का उद्देश्य विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करना तथा फील्ड लेवल पर आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करना था। बैठक में एनसीडी (गैर-संचारी रोग)स्क्रीनिंग, आगामी नियमित टीकाकरण साइटों का सर्वे और ड्यूलिस्ट वैलिडेशन एवं टीकाकरण अभियानों की स्थिति, परिवार नियोजन कार्यक्रम आशा ऐप, अश्विन पोर्टल, प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य, अनमोल टैब के उपयोग, कऊरढ (रोग निगरानी कार्यक्रम) तथा मुख्यमंत्री कुष्ठ उज्ज्वला योजना सहित सभी प्रमुख कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। सभी आशा कार्यकर्ताओं से आशा वार डेटा एकत्र कर योजनागत प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कार्य करने में आ रही समस्याओं के समाधान और उपयोगिता को लेकर मार्गदर्शन भी दिया गया। ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।