Three-Day Akhand Harinaam Sankirtan Festival Celebrated in Indarpur इंदरपुर दुर्गामंदिर में हरिनाम संकीर्तन से माहौल भक्तिमय, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsThree-Day Akhand Harinaam Sankirtan Festival Celebrated in Indarpur

इंदरपुर दुर्गामंदिर में हरिनाम संकीर्तन से माहौल भक्तिमय

पोठिया । निज संवाददाता इंदरपुर दुर्गामंदिर में हरिनाम संकीर्तन माहौल भक्तिमयइंदरपुर दुर्गामंदिर में हरिनाम संकीर्तन माहौल भक्तिमयइंदरपुर दुर्गामंदिर म

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 9 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
इंदरपुर दुर्गामंदिर में हरिनाम संकीर्तन से माहौल भक्तिमय

पोठिया, निज संवाददाता। हर वर्ष की तरह इस साल भी पोठिया प्रखंड के छतरगाछ पंचायत अंतर्गत इंदरपुर दुर्गामंदिर परिसर में मंगलवार दोपहर से तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। हरि नाम संकीर्तन लगातार मंगलवार दोपहर से गुरुवार दोपहर तक जारी रहेगी। इस मौके पर मंगलवार सुबह को 251 महिलाओं के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जो दुर्गा मंदिर अनुष्ठान परिसर से शुरू की गई। कलश यात्रा में महिलाओं ने जय श्रीराम का नारा लगाती हुई महानंदा नदी के इंदरपुर स्थित कृषि कॉलेज बांध घाट से पवित्र जल लेकर अनुष्ठान स्थल पहुंचकर नदी के पवित्र जल से अनुष्ठान स्थल को पवित्र कर हरिनाम संकीर्तन, कीर्तन भजन के साथ शुरू किया। इससे पहले पश्चिम बंगाल एवं इलाके के अलग-अलग गांवों से आये कीर्तन मंडली हरिनाम कीर्तन के साथ-साथ राम लीला नृत्य भी बंगाल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। आयोजित कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी काफी उत्साह देखा गया। इंदरपुर गांव में मंगलवार सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान के लिए अनुष्ठान परिसर में चहल पहल था। अष्टयाम कमेटी के धर्मवीर पासवान, किष्टो मोहन पंडित,राज कुमार आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ग्रामीणों की सहयोग से निर्धारित समय पर अनुष्ठान का आयोजन होता आ रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल है। राम लीला पाठ के लिए,छतरगाछ,इंदरपुर,इंद्रपुर महादलित टोला, दारीगछ,रायपुर,खरखरी आदि स्थानों से दर्जनों गांवों की महिलाओं पुरुषो की बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है। इस दौरान तीन दिनों तक यहां विभिन्न प्रकार की दुकानें सजती है। लगातार तीन दिनों तक मेला जैसा दृश्य रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।