नो इंट्री का बैरियर क्षतिग्रस्त होने से नो इंट्री का पालन नहीं
नो इंट्री का बैरियर क्षतिग्रस्त होने से नो इंट्री का पालन नहीं नो इंट्री का बैरियर क्षतिग्रस्त होने से नो इंट्री का पालन नहीं

बहादुरगंज, निज संवाददाता। विगत चार जनवरी को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा नो इंट्री के लिए वैकल्पिक मार्ग देकर स्थानीय प्रशासन को निर्देश मिलने के बाद आनन-फानन में नगर पंचायत बहादुरगंज प्रबंधन द्वारा झांसी रानी चौक एवं कालेज चौक पर बैरियर स्थापित कर सुबह से लेकर शाम तक भारी वाहनों के लिए नो इंट्री की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही भारी वाहनों का परिचालन महादेव दिग्घी एन एच फोरलेन सड़क से विरपुर होकर कॉलेज चौक सड़क को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर वाहन चालकों द्वारा इस्तेमाल में लाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार तीन माह तक झांसी रानी चौक से लेकर कालेज चौक तक नो इंट्री से जुड़े निर्देश का पालन होने के बाद विगत पन्द्रह दिनों से नो इंट्री से जुड़े नियम का पालन नहीं होने के बावत सड़क जाम की स्थिति पुराने दौर में पुन: बहाल हो गया है संबद्ध सुत्र के अनुसार कालेज चौक स्थित बैरियर क्षतिग्रस्त होने और ससमय मरम्मत नहीं होने के कारण विगत पन्द्रह दिनों से नो इंट्री माखौल बनकर रह गया है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान के अनुसार पहली बार झांसी रानी चौक से कालेज चौक तक सड़क जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नो इंट्री बैरियर स्थापित कर नागरिक सुविधा बहाल किया गया था, जो बाद में स्थानीय संबंधित लोगों द्वारा असहयोग पूर्ण रवैया के बावत नगर पंचायत प्रबंधन को निराश होना पड़ा है। दूसरी ओर विगत पन्द्रह दिनों से झांसी रानी चौक एवं कालेज चौक पथ पर नो इंट्री के बगैर भारी वाहनों का बेरोकटोक परिचालन होने से सड़क जाम की समस्या की पुनरावृत्ति हो गई है। नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने भी बताया कि नो इंट्री के लिए स्थानीय कारोबारियों से अपेक्षित सहयोग के लिए नगर पंचायत के पहल पर एक बैठक आयोजित कर मामले का समाधान का प्रयास किया गया था। स्थानीय कारोबारियों के सहयोग के बिना नो इंट्री को सफलतापूर्वक संचालित करने में परेशानी हो रही थी। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि के अनुसार नो इंट्री को केयर फुल तरीके से संचालित किया जा रहा था लोगों की परेशानी के मद्देनजर जनहित में जल्द से जल्द कॉलेज चौक स्थित क्षतिग्रस्त बैरियर का मरम्मत करवाकर नो इंट्री को सफलतापूर्वक संचालित कर दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।