सचिव ने आयुक्त और डीएम संग की समीक्षा
लखीसराय में मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम के साथ विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई। डीएम मिथिलेश मश्रि ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में राजस्व, गृह, खेल, कला...

लखीसराय। मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम के साथ विभन्नि विभागों की समीक्षा बैठक की गई। डीएम मिथिलेश मश्रि को विभन्नि योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग, गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, खनन विभाग, वज्ञिान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, परिवहन विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग इत्यादि के योजनाओं की समीक्षा की गई। राजस्व विभाग के अंतर्गत अभियान बसेरा 2, गृह विभाग के अंतर्गत भूमिहीन थानों के लिए भूमि की व्यवस्था, भू-समाधान पोर्टल को अपडेट करना इत्यादि प्रमुख रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।