विवाद में भाई ने एक दूसरे के साथ किया मारपीट
विवाद में भाई ने एक दूसरे के साथ किया मारपीट

लखीसराय, हि.प्र.। टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर गांव में शनिवार को जमीन विवाद में दो सहोदर भाई के बीच एक दूसरे के साथ मारपीट कर घायल करने का माप सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान गढ़ी बिशनपुर गांव निवासी विष्णुदेव साव के 42 वर्षीय पुत्र जगदीश साव एवं 40 वर्षीय पुत्र वाल्मीकि साव के रूप में हुई है। वाल्मीकि ने बताया कि का बड़े भाई जगदीश ने उन्हें सूदभरना पर जमीन दिया है। जिसमें मवेशी चारा फसल लगाकर उन्होंने किसान को बेच दिया। जबकि उसका बड़ा भाई जबरदस्ती उसका चारा काट रहा था।
विरोध करने पर दोनों के बीच मारपीट हो गया। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ शाहिद वसीम ने बताया कि दोनों भाई के सिर में गंभीर चोट है। इलाज चल रहा है। दोनों भाई ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।