First Meeting of District Community Resource Group to Address HIV Risks एचआईवी संक्रमित को मुख्य धारा से जोड़ें, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsFirst Meeting of District Community Resource Group to Address HIV Risks

एचआईवी संक्रमित को मुख्य धारा से जोड़ें

लखीसराय में डीएम मिथिलेश मश्रि की अध्यक्षता में एचआईवी के उच्च जोखिम समूहों को मुख्य धारा में लाने के लिए डी-सीआरजी की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्य योजना बनाने का निर्णय लिया गया, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 9 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
एचआईवी संक्रमित को मुख्य धारा से जोड़ें

लखीसराय, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीएम मिथिलेश मश्रि की अध्यक्षता में एचआईवी के मामले में उच्च जोखिम समूह एवं पीएल एचआईवी को मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से जिला में गठित जिला कम्युनिटी रिसोर्स ग्रुप डी-सीआरजी की पहली बैठक आयोजित हुई। जिसमें एचआरजी को मुख्य धारा में लाने के लिए एक कार्य योजना बनाने का नर्णिय लिया गया। जिसके तहत उनके अभिरुचि के अनुसार कार्यों से जोड़ा जाएगा। डीएम ने परिधि भारती एनजीओ द्वारा संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना को एक व्यापक एवं व्यवहारिक कार्य योजना बनाने को कहा। जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई डीपीएम अरविंद कुमार राय को इस कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी एवं सभी पीएलएचआईवी के प्रभावित बच्चों को परवरिश योजना से आच्छादित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह भी सुनश्चिति किया जाएगा कि उच्च जोखिम समूहों को अपनी जीविका का साधन गरिमापूर्ण तरीके से करने में कोई कठिनाई नहीं हो। ए डीएम द्वारा यह बैठक प्रत्येक माह की 7 तारीख को आयोजन करने का नर्दिेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।