उमवि बरतारा में अतिथि भोज का हुआ आयोजन
उमवि बरतारा में अतिथि भोज का हुआ आयोजन

रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। रामगढ़ चौक संकुल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शरमा पंचायत के बरतारा गांव में शुक्रवार को अतिथि भोज का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम का आयोजन उत्क्रमित विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार के जन्मदिन के मौके पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलम राज के द्वारा केक काटकर किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा, शिक्षक राजन रंजन, शैलेंद्र कुमार, संजय कुमार, मिथिलेश कुमार, अर्चना सिन्हा, धर्मराज कुमार, ज्योति किरण, विजय कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, समाज सेवी दिनेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे। लोगों को डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया। जबकि बच्चों को भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कलम देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम समापन के बाद सभी पूरी, सब्जी, दही का आनंद लिए। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अतिथि भोज का उद्देश्य छात्र परिवार के साथ अभिभावक को जोड़ना और बच्चों को विद्यालय में नित्य उपस्थिति के साथ ठहराव के लिए किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।