Voter List Update Meeting Held in Lakhisarai Political Party Representatives Attend बीएलए वन का प्रशिक्षण को लेकर एसडीएम ने की बैठक, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsVoter List Update Meeting Held in Lakhisarai Political Party Representatives Attend

बीएलए वन का प्रशिक्षण को लेकर एसडीएम ने की बैठक

बीएलए वन का प्रशिक्षण को लेकर एसडीएम ने की बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 10 April 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
बीएलए वन का प्रशिक्षण को लेकर एसडीएम ने की बैठक

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण कार्यों के अलावे 16 व 17 अप्रैल को बीएलए वन का दिल्ली में आयोजित प्रशिक्षण में जाने से संबंधित तैयारी को लेकर एसडीएम चंदन कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मासिक बैठक बुधवार को एसडीएम कार्यालय में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश के अलोक में प्रत्येक माह जनप्रतिनिधि के साथ बैठक करने का आदेश मिला है। जिसको लेकर प्रत्येक माह बैठक किया जा रहा है। जिसमें मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद से मतदाता सूची में अब तक जोड़े गये नाम एवं विलोपन के संबंध में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। इसके साथ ही पार्टी द्वारा उपलब्ध कराए गए बीएलए वन को दिल्ली में आयोजित 16 व 17 अप्रैल को भेजना है। जिसमें जदयू से जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल व भाजपा से पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल के अलावे अन्य दलों से भी भेजा जाऐगा। सभी को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द तैयारी करने का आग्रह किया गया। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने अपने दल के बीएलए 2 की सूची निर्वाचन शाखा में जमा करें। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि सभी दल सजगतापूर्वक अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची का ठीक प्रकार से अध्ययन कर लें। ताकि किसी योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित नही रहे। मतदाता सूची में विशेषकर 18-19 वर्ष के युवा, महिला एवं जनप्रतिनिधि का नाम किसी भी परिस्थिति में मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित न रहे. उन्होंने यह भी कहा कि विलोपित किये गये मतदाताओं के बारे में ठीक प्रकार से जांच और सत्यापन कर लेना सुनिश्चित करें। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अपने स्तर से भी प्रयास करें कि किसी भी नवविवाहित अथवा 18 साल की युवतियों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित न रहे। मौके पर डीसीएलआर सीतु शर्मा, बीडीओ मंजूल मनोहर मधूप, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, राजद युवा जिलाध्यक्ष विनय कुमार साहू, राजद नेता रंजीत कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।