सड़क दुर्घटना में नरसंडा के घायल युवक का इलाज के दौरान मौत
चंडी थाना क्षेत्र में एक अप्रैल को सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक गौतम कुमार की गुरुवार रात पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 22 वर्ष के थे और हरनौत के नानी घर जा रहे थे। परिजनों को दुर्घटना की...

चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नरसंडा के पास एक अप्रैल को सड़क दुर्घटना में घायल युवक का गुरुवार की रात पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक तेलमर थाना के मोहन खंधा निवासी अखिलेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार है। मृतक के पिता अखिलेश कुमार ने कहा कि वह एक अप्रैल की शाम अपना नानी घर हरनौत के हासन चक जाने के के लिए घर से निकला था। लगभग सात बजे तेलमर थाना से फोन आया कि आपका पुत्र दुर्घटना में घायल हो गया। उसके बाद हम सभी परिजन हरनौत अस्पताल पहुंचे। वहां से एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। अस्पताल में सीट नहीं मिलने की वजह से निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया था। दुर्घटना के बाद से ही उसका बोलना बंद हो गया था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चंडी थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।