Tragic Road Accident Claims Life of Young Man in Patna सड़क दुर्घटना में नरसंडा के घायल युवक का इलाज के दौरान मौत, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Man in Patna

सड़क दुर्घटना में नरसंडा के घायल युवक का इलाज के दौरान मौत

चंडी थाना क्षेत्र में एक अप्रैल को सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक गौतम कुमार की गुरुवार रात पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 22 वर्ष के थे और हरनौत के नानी घर जा रहे थे। परिजनों को दुर्घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 11 April 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में नरसंडा के घायल युवक का इलाज के दौरान मौत

चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नरसंडा के पास एक अप्रैल को सड़क दुर्घटना में घायल युवक का गुरुवार की रात पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक तेलमर थाना के मोहन खंधा निवासी अखिलेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार है। मृतक के पिता अखिलेश कुमार ने कहा कि वह एक अप्रैल की शाम अपना नानी घर हरनौत के हासन चक जाने के के लिए घर से निकला था। लगभग सात बजे तेलमर थाना से फोन आया कि आपका पुत्र दुर्घटना में घायल हो गया। उसके बाद हम सभी परिजन हरनौत अस्पताल पहुंचे। वहां से एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। अस्पताल में सीट नहीं मिलने की वजह से निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया था। दुर्घटना के बाद से ही उसका बोलना बंद हो गया था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चंडी थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।