Inauguration of Livelihood Building in Palatpura Empowering Women through Training पलटपुरा में जीविका भवन का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsInauguration of Livelihood Building in Palatpura Empowering Women through Training

पलटपुरा में जीविका भवन का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

पलटपुरा में जीविका भवन का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षणपलटपुरा में जीविका भवन का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षणपलटपुरा में जीविका भवन का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षणपलटपुरा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 11 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
पलटपुरा में जीविका भवन का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

पलटपुरा में जीविका भवन का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण जीविका दीदियों को प्रशिक्षण देकर बनाया जाएगा आत्मनिर्भर फोटो : मनरेगा भवन : बिहारशरीफ के पलटपुरा में शुक्रवार को जीविका भवन का उद्घाटन करती मुखिया सुमबूल आफरीन व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। प्रखंड की पलटपुरा पंचायत में मनरेगा योजना के तहत निर्मित जीविका भवन का शुक्रवार को मुखिया सुमबूल आफरीन ने भव्य उद्घाटन किया। जीविका के बीपीएम प्रकाश कुमार पासवान ने कहा कि अब इस भवन में जीविका दीदियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। मौके पर अलीशा जीविका महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष सरवरी खातून, मुखिया प्रतिनिधि नौशाद अहमद व अन्य मौजूद थे। बीपीएम ने कहा कि इस भवन का उपयोग अलीशा जीविका महिला ग्राम संगठन के साथ-साथ सभी स्थानीय स्वायं-सहायता समूहों की नियमित बैठकों के लिए किया जाएगा। विशेष रूप से अमर जीविका नीरा उत्पादक समूह तथा खुशियाली जीविका बकरी उत्पादक समूह की गतिविधियां भी यहां से चलायी जाएंगी। नए भवन के माध्यम से समूह से जुड़ी दीदियों को वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता और स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी और सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।