सुबह 6.30 बजे तक पहुंच जाएं स्कूल
दरभंगा के डीईओ कृष्णनंद सदा ने सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे सुबह 6:30 बजे तक स्कूल पहुंचकर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करें। अनुपस्थित पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में अधिकांश स्कूलों में...
दरभंगा। डीईओ कृष्णनंद सदा ने जिले के सभी कोटि के शिक्षकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने-अपने विद्यालय पर हर हाल में सुबह 6.30 बजे तक पहुंचकर ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करें। निर्धारित समय पर अनुपस्थित पाए जाने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को निरीक्षण से लौटने के बाद डीईओ श्री सदा ने बताया कि उनकी ओर से जहां-जहां निरीक्षण किया जा रहा है, अधिकतर स्कूलों में पाठ योजना अद्यतन नहीं पायी जा रही है, जो विभागीय निर्देश की अवहेलना है। सभी स्कूलों के एचएम को निर्देशित किया गया है कि वे हर हाल में प्रतिदिन अपने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की पाठ योजना पंजी पर अपना अद्यतन हस्ताक्षर तिथि के साथ करके रखेंगे। निरीक्षण के दौरान पाठ योजना अद्यतन नहीं पाए जाने पर संबंधित एचएम पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि प्रात:कालीन विद्यालय में समय सारणी के अनुसार अनिवार्य रूप से विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य चलना चाहिए। अभी रिवीजन क्लास चल रहा है। रिवीजन क्लास के बाद इसकी परीक्षा को लेकर भी विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है। 28 अप्रैल से रिवीजन पाठ्यक्रम से संबंधित परीक्षा भी होगी। सभी एचएम को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं के संख्या बल को देखते हुए किसी भी स्थिति में निर्धारित मानदंड से अधिक अवकाश प्रदान नहीं करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।