Indefinite Strike on NH 331 Villagers Protest Delayed Bridge Construction तोड़े गए पुल का निर्माण नहीं, चक्का जाम का अल्टीमेटम, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsIndefinite Strike on NH 331 Villagers Protest Delayed Bridge Construction

तोड़े गए पुल का निर्माण नहीं, चक्का जाम का अल्टीमेटम

15 अप्रैल को एनएच 331 पर आनिश्चितकालीन चक्का जाम ने बताया है कि डाढ़ीबाढ़ी भकुरा भिट्ठी सड़क मार्ग पर धनगडहा में ब्रिटिशकालीन पुल का दुबारा निर्माण के लिए तो

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 11 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
तोड़े गए पुल का निर्माण नहीं, चक्का जाम का अल्टीमेटम

15 अप्रैल को एनएच 331 पर आनिश्चितकालीन चक्का जाम बनियापुर, एक प्रतिनिधि। डाढ़ीबाढ़ी भकुरा भिट्ठी सड़क मार्ग पर पुल निर्माण नहीं होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। नाराज ग्रामीण अगामी 15 अप्रैल को अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे। आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर इस सम्बंध में सूचित किया है। नाराज ग्रामीणों ने बताया है कि डाढ़ीबाढ़ी भकुरा भिट्ठी सड़क मार्ग पर धनगडहा में ब्रिटिशकालीन पुल का दुबारा निर्माण के लिए तोड़ा गया। ठेकेदार द्वारा तोड़े गए पुल का निर्माण 18 माह बाद भी पूरा नहीं किया है। वहीं पुल तोड़ने के बाद बाईपास डायवर्जन भी नहीं बनाया गया है। जानकारी हो कि यह पुल प्रखण्ड मुख्यालय से दर्जनों गांवों को जोड़ता है। साथ ही मढ़ौरा को एकमा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर इस पुल का निर्माण होना है। पुल तोड़ दिए जाने से डेढ़ वर्षों से बड़े वाहनों का परिचालन बंद है। इसके लिए कई बार ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है। इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम का निर्णय लिया है। चक्का जाम का नेतृत्व संतोष सिंह द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चक्का जाम के लिए जिला प्रशासन तथा ठेकेदार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।