सीडीओ से की बंदरों से निजात की मांग
अल्मोड़ा नगर में बंदरों का आतंक बढ़ रहा है। स्थानीय संजय पाण्डे और पार्षद नवीन चंद आर्य ने सीडीओ से मुलाकात की और बताया कि बंदरों के कारण स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भयभीत हैं। उन्होंने बंदरों के...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 11 April 2025 11:16 PM

नगर में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। स्थानीय संजय पाण्डे व पार्षद नवीन चंद आर्य ने शुक्रवार को सीडीओ से मुलाकात की। बंदरों के आतंक से होने वाली दिक्कतों को बताया। कहना था कि अल्मोड़ा नगर में बंदरों के आतंक से स्कूली बच्चे, महिलाएं सहित बुजुर्ग भयभीत हैं। तराई से ट्रकों में भरकर बंदर पहाड़ में छोड़े जा रहे हैं। उन्होंने इस पर रोक लगाने के साथ बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।