Traffic Disruption on Ballabgarh-Mohna Road for Elevated Bridge Construction मोहना रोड पर दो महीने के लिए एक लेन बंद, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTraffic Disruption on Ballabgarh-Mohna Road for Elevated Bridge Construction

मोहना रोड पर दो महीने के लिए एक लेन बंद

बल्लभगढ़-मोहना रोड पर एलिवेटेड पुल के निर्माण के लिए एक लेन को दो महीने के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस और लोक निर्माण विभाग ने बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को वन-वे किया है। अंबेडकर चौक से मोहना रोड की ओर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 11 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
मोहना रोड पर दो महीने के लिए एक लेन बंद

बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़-मोहना रोड पर एलिवेटेड पुल के निर्माण को लेकर ट्रैफिक के लिए एक लेन बंद कर दी गई। यह दो महीने तक बंद रहेगी। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया। बात दे कि वन-वे ट्रैफिक के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लोक निर्माण विभाग की मांग पर एक सप्ताह पहले ट्रैफिक को वन-वे करने के लिए गुगल मैप व इंस्टाग्राम पर भी डाल दिया था, लेकिन व्यवस्था नहीं हो पाई और वाहनों का आना-जाना लगातार जारी रहा। आखिर शुक्रवार की सुबह ट्रैफिक पुलिस व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मिलकर मोहना रोड पर वन-वे ट्रैफिक करने के लिए बडे़-बड़े पत्थर लगाकर बैरिकेडिंग कर दी। इसके अलावा अंबेडकर चौक पर पूरी तरह लोहे की ग्रिल लगाकर एक लेन को बंद कर दिया गया।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार, अंबेडकर चौक से मोहना रोड की ओर जाने वाला रास्ता एक तरफ से बंद रहेगा। दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे से केवल हल्के वाहन आ सकते हैं, लेकिन अंबेडकर चौक से मोहना रोड की ओर किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है।

पुलिस के अनुसार, नेशनल हाईवे से अंबेडकर चौक की ओर आने वाले बड़े वाहन अब तिगांव रोड होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। छोटे वाहन भी तिगांव रोड का उपयोग कर सकेंगे। लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि निर्माण कार्य के दौरान नए यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि एलिवेटेड पुल का निर्माण समय पर पूरा हो सके।

------------

एलिवेटिड पुल के निर्माण कार्य में परेशानी आ रही है। इसलिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर शुक्रवार सुबह से अंबेडकर चौक से मोहना रोड का जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है। केवल हल्के वाहन दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से अंबेडकर चौक की ओर आ सकते हैं।

-अरुण कुमार, जूनियर इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।