रंजिश में ग्रामीण को पीटा, दो पर केस
Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में एक ग्रामीण को मोबाइल पर बात करते समय रंजिश के कारण पीटा गया। पीड़ित बृजेंद्र ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। घटना चार अप्रैल को हुई जब...

दुलहूपुर। मोबाइल पर बात कर रहे ग्रामीण की रंजिश में पिटाई कर दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर कबिरहा निवासी बृजेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते चार अप्रैल को वह अम्बरपुर बाजार से बाइक से घर आ रहा था। इस बीच उसका एक फोन आ गया। वह बाइक रोककर फोन पर बात करने लगा। इसी दौरान गांव निवासी राघवेंद्र उर्फ राहुल व अभय वहां आ गए। इसके बाद रंजिश में उसकी पिटाई कर दी। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।