Celebration of Jyotirao Phule s 198th Birth Anniversary in Chhapra महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर लोगों ने किया याद, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCelebration of Jyotirao Phule s 198th Birth Anniversary in Chhapra

महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर लोगों ने किया याद

फोटो:1 शहर के दहियावां देवी मंदिर स्थित माली- मालाकर संघ के कार्यालय में शुक्रवार को महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाते समाज के लोग

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 11 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर लोगों ने किया याद

छपरा, एक संवाददाता। शहर के दहियावां देवी मंदिर स्थित श्री माली मालाकर कल्याण समिति के तत्वावधान में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वीं जयंती काफी हर्षोल्लास पूर्वक वातावरण में मनाई गयी। लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद केक काटा गया। जयंती समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश कुमार सैनी ने की व मंच संचालन अधिवक्ता रंजन प्रसाद भक्त ने किया। वक्ताओं ने कहा कि आज का दिन महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले के दर्शाये मार्गं पर शपथ लेने की जरूरत है ताकि उनके मार्ग पर चलकर ही समाज को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्रीबाई फुले ने समाज में कई सुधार का कार्य किया। सर्वप्रथम वे अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को शिक्षा देकर समाज की शुरुआत अपने घर से किये। इसके बाद पुणे महाराष्ट्र के भिलेवाड़ा में बालिकाओं को शिक्षा देने के लिए पहले स्कूल खोलकर शिक्षा देने की नींव रखी। बाल विवाह का कठोर विरोध किया। शोषित पीड़ित वंचितों को न्याय दिलाने के लिए सत्य शोधक समाज की स्थापना की। समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सैनी व सचिव रंजन प्रसाद भक्त उसने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले व उनकी पत्नी ने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया था। महात्मा दंपती विरोधियों की यातना वेबप्रताड़ना को चाहते हुए समाज में कई नई समाज सुधार की क्रांति की शुरुआत किए। पूर्व निगम पार्षद विकास कुमार सैनी उर्फ योगेन्द्र भक्त, दीनानाथ भगत ने ज्योतिबा फुले की जयंती पर सामाजिक न्याय दिवस घोषित करने का मांग की। वर्ग 5 से 8 तक पाठ्यक्रम में फुले दम्पती के व्यक्तित्व के विषय में पढ़ाई शुरू करने, माता सावित्रीबाई फुले की जयंती को महिला शिक्षिका दिवस घोषित करने, संसद भवन में स्थित महात्मा फुले की प्रतिमा पर उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करने की अनुमति देने, देश के हर जनपद में फुले दंपती के नाम पर महाविद्यालय अस्पताल छात्रावास व बुजुर्ग आश्रम खोलने की लोगों ने मांग की। जयंती समारोह को दीनानाथ पुष्पक, रामचंद्र प्रसाद ,मनोरंजन प्रसाद, व्रज किशोर भगत, मनोकामना भगत, चमन कुमार सैनी ,चंद्रशेखर सैनी, प्रीतम सैनी, राहुल सैनी ,रोहित सैनी समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।