फुटबॉल में अरार ने कोठी टोला को हराया
मुरलीगंज में आयोजित सात दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच अरार टीम ने जीता। कोठी टोला के खिलाफ खेलते हुए, अरार ने मध्यांतर से पहले एक गोल किया और अंत में एक-शून्य से जीत हासिल की। विजेता ट्रॉफी...

मुरलीगंज। सात दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अरार की टीम विजेता बनी। सिंगयान में जय बजरंग स्पोटिंग क्लब के तत्वावधान आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोठी टोला और अरार टीम के बीच खेला गया। अरार टीम के खिलाड़ियों ने मध्यांतर से पहले एक गोल किया। वही कोठी टोला के खिलाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बावजूद गोलने में सफल नहीं हुए। अरार टीम एक- शून्य से कोठी टोला को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने अरार टीम के खिलाड़ियो को विजेता ट्रॉफी प्रदान किया। उपविजेता टीम कोठी टोला को पूर्व जिप सदस्य कौशल यादव, मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद यादव ने ट्रॉफी प्रदान किया। जय बजरंग स्पोटिंग क्लब के द्वारा विजेता टीम को दस हजार और उपविजेता टीम को सात हजार की राशि प्रदान की गयी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह 70 वां फुटबाल टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट में निर्णायक राजकुमार यादव, लाइन मैन मुकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, कमेंट्री मुकेश कुमार और स्कोरिंग इन्द्रभुषण कुमार कर रहे थे। मौके पर दुर्गेश यादव, श्रीदेव यादव, संतोष यादव, अरूण यादव, आशीष कुमार, सन्टू कुमार, आलोक कुमार, निर्भय कुमार सहित खेलप्रेमी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।