सेवानिवृत्ति पर सम्मान के साथ दी गयी विदायी
मधेपुरा के बीएनएमवी कॉलेज में हिन्दी विभाग की अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमारी का सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने उन्हें फूल-माला और उपहार देकर सम्मानित किया।...

मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता बीएनएमवी कॉलेज के सभा भवन में बुधवार को सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर हिन्दी विभाग की अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमारी को सम्मान के साथ विदाइ दी गयी। प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त हुए हिन्दी विभागाध्यक्ष को महाविद्यालय परिवार की ओर से विशेष अवसर पर फूल- माला के साथ ही उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने उन्हें जीवन की आगे की यात्रा के लिए शुभकमानाएं दी। उन्होंने कहा कि नौकरी में रहते हुए लोग आय की प्राप्ति के लिए अपनी सेवा देते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें समाज के लिए कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है।
महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार ने उनके सरल स्वभाव की सराहना की। शिक्षक संघ के सचिव डॉ. शेफालिका शेखर ने श्रीमती मीरा कुमारी के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया। डॉ. प्रियंका कुमारी ने कविता के माध्यम से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। विशेष अवसर पर सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापक मीरा कुमारी ने महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापिका कुमारी अनामिका ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रभाकर कुमार, डॉ. शंभू राय, डॉ. निजामुद्दीन अहमद, डॉ. विजय कुमार आदि शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।