औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जल्द विकसित होगा चौसा का कलासन
चौसा प्रखंड के रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन में मक्का प्रसंस्करण उद्योग स्थापित किया जाएगा। बियाडा को जमीन हस्तांतरित करने के बाद चहारदिवारी का निर्माण कार्य शुरू होगा। यह उद्योग क्षेत्र के विकास के...

चौसा, निज संवाददाता। चौसा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत का कलासन जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा। बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) को मक्का आधारित प्रसंस्करण उद्योग खोलने के लिए सरकार के संयुक्त सचिव ने उद्योग विभाग को नर्दिेश दिया है। जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन में मक्का प्रसंस्करण उद्योग स्थापित के लिए बियाडा को हस्तांतरित की गयी जमीन पर जल्द ही चहारदिवारी का नर्मिाण कार्य शुरू हो जाएगा। चहारदीवारी नर्मिाण कार्य को लेकर सीओ ने स्थल जांच कर जमीन की मापी कराने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को चहारदिवारी नर्मिाण का प्रस्ताव भेज दिया है। बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के चौसा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत का कलासन अब औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो जाएगा।
उन्होंने कहा चौसा के कलासन स्थित सरकारी जमीन बियाडा को हस्तांतरित करने के बाद मक्का प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने के लिए एक सप्ताह के भीतर उक्त जमीन पर चहारदिवारी का नर्मिाण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। बियाडा को मक्का आधारित उद्योग खोलने के लिए सरकार के संयुक्त सचिव ने उद्योग विभाग को नर्दिेश दिया है। चौसा के कलासन दियारा इलाके में औद्योगिक इकाई स्थापित होने से जिले को सीधे तौर पर फायदा होगा। इसके अलावा पूर्णिया, नवगछिया, भागलपुर और सहरसा जिले के लोगों को भी लाभ होगा। कलासन से नवगछिया की दूरी महज 20 किमी है। कलासन से भागलपुर 40 किमी, पूर्णिया 60 किमी और सहरसा 70 किमी है। उधर सीओ शशिकांत यादव ने कहा कि कलासन में औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के द्वारा खोले जाने वाली मक्का प्रसंस्करण उद्योग के लिए हस्तांतरित की गयी जमीन पर चहारदिवारी नर्मिाण के लिए आदेश प्राप्त हुआ था।
उन्होंने कहा कि जमीन की जांच करने के बाद चहारदिवारी नर्मिाण के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। सीओ ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर वियाडा को हस्तांतरित की गयी जमीन पर चहारदिवारी का नर्मिाण प्रारंभ हो जाएगा। नर्मिाण से क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।