रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
मुरलीगंज रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान संजीत ऋषिदेव (25) के रूप में हुई। युवक की मौत ट्रेन से कटने से होने की आशंका है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि मुरलीगंज रेलवे स्टेशन से पूरब दूसरे सिग्नल के पास शनिवार की अहले सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। ट्रेन से कटकर युवक की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है। सूचना पर मुरलीगंज थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। घटना की जानकारी मिले ही आस पास क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। मृतक युवक की पहचान पूर्णिया जिले के बरहारा कोठी थाना क्षेत्र के जयनगर वार्ड छह निवासी संजीत ऋषिदेव (25) के रूप में की गयी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के भाई संजू ऋषिदेव सहित परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए। बताया गया संजीत हरियाणा में मजदूरी करता था। शुक्रवार की शाम बनमनखी स्टेशन पर जनसेवा एक्सप्रेस से हरियाणा जाने वाला था। मृतक के बहनोई ने कहा कि शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या की गयी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार से आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।