Robbery in Singheshwar Three Armed Thieves Loot 3 Lakh from Shop No Arrests Yet मधेपुरा : दुकान लूटकांड का नहीं हुआ खुलासा, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsRobbery in Singheshwar Three Armed Thieves Loot 3 Lakh from Shop No Arrests Yet

मधेपुरा : दुकान लूटकांड का नहीं हुआ खुलासा

सिंहेश्वर में तीन दिन पहले हुई तीन लाख रुपये की लूट का खुलासा नहीं हो सका है। हथियारबंद तीन बदमाशों ने एक किराना दुकान में घुसकर लूटपाट की। दुकानदार विवेक खंडेलवाल ने थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 8 April 2025 05:23 AM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा : दुकान लूटकांड का नहीं हुआ खुलासा

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। हथियार के बल पर दुकान में हुई तीन लाख रुपये की लूट की घटना का तीन दिन बाद भी खुलासा नहीं हो सका है। लूटकांड का खुलासा नहीं होने से स्थानीय व्यवसाइयों में आक्रोश पनपने लगा है। हथियारबंद तीन बदमाशों ने शुक्रवार की रात सिंहश्वर बाजार लूट की घटना को अंजाम दिया था। मालूम हो कि शुक्रवार रात दुकानदार विवेक खंडेलवाल पोस्ट ऑफिस रोड स्थिति अपनी किरान दुकान को बढ़ाने की तैयारी में थी। इसी बीच रात करीब नौ बजे तीन बदमाश दुकान में घुसे। मास्क लगाए एक बदमाश ने विवेक पर हथियार तान दिया। दूसरे ने स्टाफ को चुप रहने की धमकी दी। तीसरे ने काउंटर पर रखा गमछा फैलाया और गल्ले का सारा रुपया समेट लिया। गल्ले में करीब तीन लाख रुपये थे। लूट के बाद तीनों एक बाइक पर सवार होकर महावीर चौक की ओर भाग निकले। घटना के तीन दिन बाद भी किसी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दुकानदार विवेक खंडेलवाल के आवेदन पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तकनीकी शाखा की भी इसमें मदद ली जा रही है। मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।