Seminar on Holistic Development and Employability in Education Held at Bhupendra Narayan Mandal University शिक्षा शास्त्र विभाग में सेमिनार आयोजित, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsSeminar on Holistic Development and Employability in Education Held at Bhupendra Narayan Mandal University

शिक्षा शास्त्र विभाग में सेमिनार आयोजित

मधेपुरा के भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में 'द होलिस्टिक, डेवलपमेन्ट ऑफ स्टूडेंट्स एण्ड इमप्लायबिलिटी कन्टेम्पोरेरी एजुकेशन' विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 7 Feb 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा शास्त्र विभाग में सेमिनार आयोजित

मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्व विद्यालय स्थित शिक्षाशास्त्र विभाग में द होलिस्टिक, डेवलपमेन्ट ऑफ स्टूडेंट्स एण्ड इमप्लाय‌बिलिटी कन्टेम्पोरेरी एजुकेशन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विभाग के वरीय शिक्षक डॉ. राम सिंह याद‌व द्वारा सारांश प्रस्तुरीकरण किया गया। उन्होंने सम्पादिट शिक्षा शास्त्र की पुस्तक के बारे में भी विचार-विमरी किया। शिक्षा में गुणात्मक विकास की दिशा में यह सराहनीय प्रयास है। शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रोफेसर झ्चार्ज प्रो. सीपी सिंह के मार्गद‌र्शन में किया गया। प्रो. सीपी सिंह ने बताया कि शिक्षा में गुणात्मक विकास के लिए यह प्रयास बहुत मायने रखता है। तथा विभाग में इस तरह के प्रयास होते रहना चाहिए जिससे छात्रों की अधिक से अधिक लाभ मिल सके। डॉ. फिरोज मंसूरी ने बताया कि डॉ. यादव के इस प्रयास से निश्चित रूप से विश्व‌विद्यालय का नाम राष्ट्रीय मंच पर प्रशंसनीय हुआ है। इससे विश्वविद्यालय में शिक्षा का स्तर उठेगा। डॉ. शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह की गतिविधिया विभाग के लिए गौरव की बात है। इस कार्यक्रम में डॉ. सुशील कुमार, डॉ. सीडी यादव, डॉ. शेर बहादुर, डॉ. माधुरी कुमारी, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. अंजू प्रभा, संतोष कुमार, डॉ. रुपा कुमारी सोनू, मोनू, नेहा, धनुस्वामिनी खुशबू, गरिमा, मुस्कान, आमोद, गौरव, पिंटू, सौरभ, सुरेश सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।