तीन दिवसीय भगैत सम्मेलन का हुआ शुभारंभ
पुरैनी के रौता गांव में तीन दिवसीय अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन की शुरुआत मंगलवार को हुई। कलश शोभा यात्रा में कन्याओं ने कलश लेकर बथनाहा शिव मंदिर की ओर यात्रा की। सम्मेलन में गायक दीपैन पनियार, ललन...

पुरैनी। कुरसंडी पंचायत अंतर्गत रौता गांव के बजरहा बाबा स्थान परिसर में मंगलवार से तीन दिवसीय अखिल भारतीय भगैत सम्मेलन का शुभारंभ हो गया। भारतीय भगैत सम्मेलन को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। बजरहा बाबा स्थान परिसर से कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर रौता गांव होते हुए विभन्नि मार्गो से बथनाहा शिव मंदिर पहुंची। भगैत सम्मेलन को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। भगत सम्मेलन के दौरान राज्य स्तरीय गायक दीपैन पनियार, ललन पनियार, गायिका राम दुलारी देवी सहित कई साधु संतों ने विभन्नि देवी देवताओं का वर्णन किया गया। मौके पर सियाराम यादव, कौशल यादव, लड्डू यादव, मनीष यादव, रोशन कुमार राणा, रणधीर यादव, शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।