Tragic Death of 8-Year-Old Student Due to Health Complications in Murliganj देर रात तबीयत बिगड़ने से एक छात्रा की मौत, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsTragic Death of 8-Year-Old Student Due to Health Complications in Murliganj

देर रात तबीयत बिगड़ने से एक छात्रा की मौत

मुरलीगंज में डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली 8 साल की छात्रा सपना कुमारी की तबीयत खराब होने पर मौत हो गई। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 4 Feb 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
देर रात तबीयत बिगड़ने से एक छात्रा की मौत

मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के निकट डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत एक छात्रा की सोमवार की रात तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गयी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि सोमवार को देर रात करीब डेढ़ बजे एक छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। विद्यालय के शिक्षक इलाज कराने के लिए छात्रा को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सीएचसी में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. मुकेश कुमार पाण्डेय ने प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। छात्रा को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल ले जाने के दौरान देर रात ही उसकी मौत हो गयी। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार पाण्डेय के अनुसार छात्रा काफी कमजोर थी। उसके काफी पहले से बीमार होने का अनुमान है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु कटाए गए पर्ची के अनुसार मृतका की पहचान प्रकाश ऋषिदेव की पुत्री सपना कुमारी (8) के रूप में की गयी।

थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि कल्याण विभाग के अधिकारी द्वारा सूचना मिली कि एससी-एसटी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा की मौत हुई है। सूचना के आधार पर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिला कल्याण पदाधिकारी राम कृपाल प्रसाद ने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए छात्रा की मौत के विषय में कुछ भी बताने से इंकार किया।

फोटो : मुरलीगंज सीएचसी से एम्बुलेंस से छात्रा को सदर अस्पताल ले जाते शिक्षिका व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।