Wheat Harvesting Event Held in Singheshwar Statistical Data Collection Initiated पंचायत में फसल कटनी का हुआ आयोजन, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsWheat Harvesting Event Held in Singheshwar Statistical Data Collection Initiated

पंचायत में फसल कटनी का हुआ आयोजन

सिंहेश्वर के कमरगामा पंचायत के बदही गांव में गेहूं की फसल की कटनी का आयोजन किया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिवनारायण राउत ने बताया कि हर साल रबी और खरीफ सीजन में फसल कटनी होती है। किसान चुल्हाय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 8 April 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत में फसल कटनी का हुआ आयोजन

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। राज्य सांख्यिकी निदेशालय पटना के निर्देश पर सभी पंचायतों में फसल कटनी का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को सिंहेश्वर प्रखंड के कमरगामा पंचायत के बदही गांव में गेहूं फसल की कटनी की गयी। कार्यक्रम में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिवनारायण राउत मौजूद रहे। किसान चुल्हाय मंडल की खेत में 1075 मीटर क्षेत्र में गेहूं की फसल का उत्पादन 16.875 किलोग्राम रहा। इसका औसत 33.750 क्विंटल प्रति हेक्टेयर निकला। श्री राउत ने बताया कि इस तरह की कटनी हर साल रबी और खरीफ सीजन में की जाती है। पंचायत स्तर पर आंकड़े राज्य निदेशालय को भेजे जाते हैं। मौके पर अवर सांख्यिकी पदाधिकारी मुकेश कुमार, किसान सलाहकार पंकज कुमार, राजा संग्राम सिंह, शिव शंकर कुमार सुमन, मुखिया जलकृष्ण शर्मा, प्रगतिशील किसान महेन्द्र राजभर, सुरेन्द्र राजभर, उपेन्द्र मंडल, प्रवीण कुमार, राजकुमार राजभर, जय कुमार राजभर, राधेश्याम कुमार और विजेन्द्र मंडल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।