Monkey Attacks in Shravasti Woman and Child Injured बंदरों के हमले में दादी व पोता घायल, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsMonkey Attacks in Shravasti Woman and Child Injured

बंदरों के हमले में दादी व पोता घायल

Shravasti News - श्रावस्ती के भिनगा नगर में मीना देवी (55) और उनके पौत्र रुद्रांश (6) पर बंदरों ने हमला किया। मीना देवी आंगन में बैठी थीं जब बंदरों ने उन पर हमला किया। परिजनों ने शोर सुनकर उनकी मदद की। रुद्रांश भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 9 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
बंदरों के हमले में दादी व पोता घायल

श्रावस्ती। कोतवाली भिनगा के भिनगा नगर स्थित बारी मोहल्ला निवासी मीना देवी (55) मंगलवार को घर के आंगन में बैठी थी। इस दौरान झुंड में आकर बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। जिससे बचने के लिए महिला शोर मचाने लगी। शोर सुनकर परिजन लाठी डंडे के साथ मौके पर पहुंचे। तब बंदर मौके से भाग गए। परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया। इसी तरह बुधवार को मीना देवी का पौत्र रुद्रांश मिलन (6) घर के बाहर खेल रहा था। बंदर उस पर भी हमलावर हो गए। घायल बालक को जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।