Major Police Reshuffle in Shravasti 54 Officers Transferred पुलिस महकमे में बड़ा फेर बदल, 54 कर्मियों के कार्यस्थल बदले, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsMajor Police Reshuffle in Shravasti 54 Officers Transferred

पुलिस महकमे में बड़ा फेर बदल, 54 कर्मियों के कार्यस्थल बदले

Shravasti News - श्रावस्ती जिले में पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने 54 पुलिस कर्मचारियों के कार्यस्थल में बदलाव किया है, जिसमें एक निरीक्षक, नौ उपनिरीक्षक, 27 मुख्य आरक्षी और 16 आरक्षी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 9 April 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस महकमे में बड़ा फेर बदल, 54 कर्मियों के कार्यस्थल बदले

श्रावस्ती, संवाददाता। श्रावस्ती जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी घनश्याम चौरसिया की ओर से एक निरीक्षक, नौ उपनिरीक्षक, 27 मुख्य आरक्षी, 16 आरक्षी व एक महिला आरक्षी के कार्यस्थल में बदलाव किया। एसपी ने एक साथ 54 पुलिस कर्मचारियों को उनके तैनाती स्थल से हटाकर नये कार्यस्थल की जिम्मेदारी दी है। निरीक्षक सुधीर सिंह को प्रभारी निरीक्षक जिला प्रशिक्षण इकाई यूपी-112 से हटाकर आर्थिक सहायक प्रकोष्ठ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का प्रभारी बनाया गया। जबकि सिरसिया में तैनात रहे उपनिरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता को गिलौला, जयवेंद्र कुमार को श्रावस्ती, सुभाष भारती व विनोद कुमार को कोतवाली भिनगा स्थानांतरित किया गया है। मल्हीपुर में तैनात रहे उपनिरीक्षक श्यामदेव यादव को सोनवा, रामनिवास यादव व राणा प्रताप सिंह को गिलौला भेजा गया। वहीं शिवकुमार को श्रावस्ती में तैनाती दी गई व साहब राव को इकौना भेजा गया। पुलिस लाइन से मुख्य आरक्षी वेद प्रकाश वर्मा को मल्हीपुर, रियाज अहमद को सोनवा, सुनील कुमार, मनोज कुमार, संदीप कुमार नायक, सतीश कुमार, मोहन यादव व विवेक कुमार को सिरसिया स्थानांतरित किया गया। इसी तरह से राजेश कुमार यादव, राम अनुज, बाबूराम यादव, दिलीप कुमार यादव व अच्छेलाल को मल्हीपुर थाने में तैनात किया गया। सिरसिया थाने के हेडमोहर्रिर रहे मुख्य आरक्षी श्याम नरायन यादव को सोनवा थाने का हेड मोहर्रिर बनाया गया। इसी तरह सिरसिया में तैनात रहे मुख्य आरक्षी विजय कुमार को श्रावस्ती, गिरिजेश यादव को सोनवा, जयप्रकाश यादव व शिवेंद्र यादव को गिलौला, मल्हीपुर के मुख्य आरक्षी रामहरि यादव व अविनाश यादव को इकौना, राधेश्याम यादव को श्रावस्ती, घनश्याम यादव व राममणि को सोनवा, धर्मेंद्र यादव व रामकेश यादव को गिलौला भेजा गया वहीं सोनवा थाने के हेडमोहर्रिर मुख्य आरक्षी शोभाराम को हेड मोहर्रिर सिरसिया बनाया गया है। इसी तरह सीओ कार्यालय जमुनहा के हेड पेशी रहे मुख्य आरक्षी शैलेंद्र यादव को सीओ यातायात हेड पेशी नियुक्त किया गया। सिरसिया थाने में तैनात आरक्षी मनोज वर्मा को गिलौला, संगम चौहान को सोनवा, सुमीत चौधरी व दीपेंद्र कुमार को इकौना, राजपाल वर्मा को श्रावस्ती थाना स्थानांतरित किया गया। वहीं मल्हीपुर के कमलेश गिरि को गिलौला, दुर्गेश कुमार को इकौना, संतोष कुमार, राकेश कुमार वर्मा, सर्वेश चौरसिया व विजय यादव को श्रावस्ती थाना भेजा गया। जबकि देवेश शुक्ला को मल्हीपुर से इकौना, गिरीश कुमार को सोनवा भेजा गया है। भिनगा कोतवाली में तैनात आरक्षी दिलीप कुमार पांडेय को सीओ कार्यालय इकौना, पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी शिवम साहू व हरिओम गुप्ता को सिरसिया व हरदत्तनगर गिरंट थाने में तैनात महिला आरक्षी दीपिका अवस्थी को महिला थाना स्थानांतरित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।