SRC Academy Triumphs Over Culture Club in Triangular Cricket Series एसआरसीए ने कल्चर क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से शिकस्त दी, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSRC Academy Triumphs Over Culture Club in Triangular Cricket Series

एसआरसीए ने कल्चर क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से शिकस्त दी

गाजियाबाद में त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज में एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी ने कल्चर क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया। कल्चर ने 230 रन बनाए, जिसमें अमर सिंह ने 90 रन की पारी खेली। मयंक भाटी ने तीन विकेट लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 9 April 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
एसआरसीए ने कल्चर क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से शिकस्त दी

गाजियाबाद। सीसी क्रिकेट ग्राउंड पर रहे त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज में बुधवार को एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी ने कल्चर क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से शिकस्त दी। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मयंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। राजनगर एक्सटेंशन स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को एसआरसीए और कल्चर क्रिकेट क्लब के बीच टक्कर हुई।कल्चर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 230 रन का स्कोर खड़ा किया। अमर सिंह ने कई उम्दा शॉट लगाते हुए 90 रन बनाए।इसके अलावा श्रेष्ठ भारद्वाज ने 30 रन बनाए। विरोधी टीम की ओर से ऑलराउंडर मयंक भाटी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। इसके अलावा सुमित सिंह और श्रेयांश माथुर को दो-दो विकेट हासिल हुए।231 रन को हासिल करने मैदान पर उतरी एसआरसीए की टीम ने शुरू से ही आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में पांच विकेट खोकर 232 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। देवांश भंडारी ने सर्वाधिक 46 रन, राज यादव ने 40 और मयंक भाटी ने नाबाद 30 रन बनाए। कल्चर क्रिकेट क्लब की ओर से शुभंकर को दो विकेट और नासिर खान को एक विकेट प्राप्त हुआ।तीन विकेट लेने के साथ बल्ले से 30 रन की उपयोगी पारी खेलने के लिए मयंक भाटी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।