Government Grants 4 Lakh Rupees to Family of Deceased ASHA Worker in Madhepura आशा कर्मी के पति को मिला 4 लाख का चेक, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsGovernment Grants 4 Lakh Rupees to Family of Deceased ASHA Worker in Madhepura

आशा कर्मी के पति को मिला 4 लाख का चेक

मधेपुर में मंगलवार को डॉ अफजल अहमद और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने मृत आशा बबीता देवी के पति इन्द्रशेखर शरण को 4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान चेक प्रदान किया। बबीता देवी 3 मार्च 2020 को कार्य के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 12 March 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
आशा कर्मी के पति को मिला 4 लाख का चेक

मधेपुर। मधेपुर अस्पताल पर मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफजल अहमद सहित अन्य के हाथों संयुक्त रूप से मृत आशा बबीता देवी के पति सुन्दरबिराजित निवासी इन्द्रशेखर शरण को 4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। सुन्दरबिराजित गांव निवासी इन्द्रशेखर शरण की पत्नी बबीता देवी वार्ड आठ के केंद्र संख्या पांच में आशा के रूप में कार्यरत थीं। तीन मार्च 2020 को आशा बबीता देवी का निधन हो गया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफजल अहमद व वरीय चिकित्सक डॉ अंजुम हाशमी ने बताया कि आशा के कार्य के दौरान मृत्यु होने पर सरकार द्वारा उनके निकटतम आश्रित को 4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान राशि देने का प्रावधान है। इसी के तहत मृत आशा बबीता देवी के पति इन्द्रशेखर शरण को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त 4 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। मौके पर डॉ अंजुम हाशमी, बीसीएम नरेंद्र वीर भारती, वरीय लिपिक प्रमोद कुमार यादव, बीएचएम विनय कुमार, एकाउंटेंट राम कुमार चौधरी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।