Hospital Takes Action Against Blood Racketeers in Madhubani Dalit Woman Exploited 15 दिन पर ही रक्तदान कर रहे दलाल, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsHospital Takes Action Against Blood Racketeers in Madhubani Dalit Woman Exploited

15 दिन पर ही रक्तदान कर रहे दलाल

मधुबनी में सदर अस्पताल प्रशासन ने खून के लिए पैसे मांगने वाले बिचौलियों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। एक दलित महिला के परिजनों से दो यूनिट खून के लिए 11500 रुपये लिए गए थे। मामले की जांच चल रही है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 16 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
15 दिन पर ही रक्तदान कर रहे दलाल

मधुबनी,नगर संवाददाता। लाचार-बीमार लोगों को पैसे लेकर खून बेचने वालों पर सदर अस्पताल प्रशासन शिकंजा कसेगा। ब्लड बैंक से बीते चार दिनों में दो यूनिट खून दिलाने के नाम पर बिचौलिये ने एक दलित महिला के परिजन से 11500 रुपए ऐंठ लिया। इस बात की जानकारी तमाम साक्ष्यों के साथ जब परिजनों ने दिया तो मामले की जांच शुरू हुई। प्रारंभिक जांच में कई चौकाने वाले साक्ष्य सामने आए हैं। ब्लड बैंक के नोडल पदाधिकारी डॉ. कुणाल कौशल ने बताया कि रक्तदान के बदले कथित तौर पर पैसे लेने वाला एक युवक शहर के 22 साल के युवा अंकित झा का नाम आया है। इतना ही यह युवक बीते करीब 15 दिन पूर्व भी रक्तदान किया था। इसके अलावा सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है। ताकि इससे पता चल सके कि इस रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल हैं। अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। सोमवार को शहर के रहने वाले रौशन कुमार से भी फोन पर बातचीत कर तमाम जानकारी जुटायी जा रही है। रौशन के कार्ड पर ही 7500 रुपये में एक यूनिट ब्लड का सौदा किया था। और गुगल पे पर तीन कश्तिों में पीड़ित परिजनों से पैसे मंगाया था। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पर दलालों से सावधान रहने की सूचनाएं चिपकाई गई हैं। प्रभारी का नंबर भी चिपकाया गया है। डॉ. कुणाल कौशल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति को ब्लड बैंक में किसी तरह की दक्कित होती है तो वे सीधे उनके नंबर पर फोन कर सकते हैं। ब्लड के लिए किसी भी सूरत में दलालों के चक्कर में ना पड़ें। उन्होंने बताया कि इसमें समाज के लोगों को भी जागरुक होना होगा। कई बार मरीज के परिजन खुद ब्लड डोनेट नहीं करना चाहते हैं। वे लोग भी जरूर रक्तदान करें। ताकि उन्हें बाहर से ब्लड खरीदने की जरूरत नहीं हो।

ब्लड बैंक के एलटी व जीएनएम को किया अलर्ट

खून के बदले पैसे लेने के मामले के बाद ब्लड बैंक के एलटी व जीएनएम को भी अलर्ट किया गया है। ब्लड बैंक में किसी भी सूरत में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं करावें। पूरी तरह से संतुष्ट होने पर ही ब्लड दें। ताकि लाचार लोगों को ब्लड दलालों के माध्यम से न खरीदना पड़े। ब्लड अगर कार्ड पर लेने आता है तो इसकी पूरी तरह से जरूर जांच कर लें कि यह ब्लड जरूरतमंद को फ्री में दिया जा रहा है या इसके बदले पैसै लिए जा रहे हैं।

रक्त के नाम पर पैसा लेने वालों पर हो कठोर कार्रवाई

अयाची नगर युवा फाउंडेशन के 1200 रक्तदाता जो ग्रामीण क्षेत्र के हैं,जो लगातार दिन रात लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। वर्ष 2024-25 सत्र में सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्था का मुख्य उद्देश्य भी यहीं है कि रक्त के नाम पर दलाली खत्म हों। थैलेसिमिया पीड़ित को भटकना न पड़े। आज भी ग्रामीण क्षेत्र के कई परिवार जिनके घर के कोई सदस्य बीमार पड़ता है तो जल्दीबाजी में साहूकार के पास ज़ेवरात गिरबी रखकर या जमीन के नाम पर पैसा लेकर शहर इलाज के लिए जाते हैं।

दो यूनिट ब्लड के लिए 11500 रुपये में सौदा

सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक से खून दिलाने के नाम पर बीते चार दिनों में एक दलित महिला के परिजनों से सक्रिय दलालों ने करीब दो यूनिट ब्लड के लिए 11500 रुपये में अलग-अलग सौदा किया। पीड़ित महिला अमरिका देवी रहिका प्रखंड क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हैं। महिला को अत्यधिक रक्तश्राव हो रहा था। एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराने वाली थीं। इसी दौरान एक यूनिट ब्लड 4000 रुपये में और दूसरा यूनिट ब्लड 7500 रुपये में सौदा किया। हिन्दुस्तान ने इस मामले को 15 अप्रैल सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पर बिचौलिए हावी हेडिंग से प्रमुखता से उठाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।