संगठन मंत्री दरभंगा के राजीव बनाए गए
जयनगर में आर्य कुमार पुस्तकालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद की बैठक हुई। डॉ. धनाकर ठाकुर की अध्यक्षता में डॉ. कमलकान्त झा की रचनाओं का वाचन किया गया। प्रवीन कुमार झा को केंद्रीय कोषाध्यक्ष...

जयनगर। आर्य कुमार पुस्तकालय जयनगर के सभागार में अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धनाकर ठाकुर की अध्यक्षता में कार्य समिति की बैठक हुई। महासचिव नारायण यादव ने संचालन किया। साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित डॉ. कमलकान्त झा की रचनाओं का वाचन हुआ। उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के केंद्रीय कोषाध्यक्ष पद पर दलसिंहसराय के प्रवीन कुमार झा की नियुक्ति की गयी। मिथिला बाल परिषद संयोजक ईश्वरचंद्र विद्यासागर , उद्योग मिथिला के अध्यक्ष हसनपुर रोड समस्तीपुर के विजय मिश्र, महासचिव मधेपुरा के अश्वनी कुमार मिश्र, संगठन मंत्री के पद पर दरभंगा के राजीव कुमार को नियुक्त किया गया।
परिषद ने जानकी जन्मोत्सव 6 मई को मैथिली दिवस व राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाने की अपील की। बैठक में ललन कुमार सिंह, सचिव राजीव कुमार सहित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।