कोर्ट परिसर से न्यायालय कर्मी की बाइक चोरी
मधुबनी में बेखौफ बदमाशों ने न्यायालय कर्मी प्रदीप कुमार की बाइक चुरा ली। प्रदीप ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक कोर्ट परिसर में पार्क की थी, लेकिन जब वह लौटे तो बाइक गायब थी। नगर थाना में शिकायत दर्ज...

मधुबनी। बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को कोर्ट परिसर से न्यायालय कर्मी प्रदीप कुमार की बाइक चुरा ले गया। नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है। सिविल कोर्ट मधुबनी में लेखा विभाग में कार्यरत प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10:00 बजे कोर्ट पहुंचे थे। अपनी ग्लैमर बाइक पार्किंग के पास लगाकर अपने दफ्तर आए। दोपहर करीब 1:30 बजे जब वह वापस वहां पहुंचे तो बाइक नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला। उन्होंने आशंका व्यक्त किया है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चुरा ले गया। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।