Mithila Vibhuti Smriti Festival Begins in Rahika Celebrating Maithili Culture and Literature आज से मिथिला विभूति पर्व समारोह शुरू होगा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMithila Vibhuti Smriti Festival Begins in Rahika Celebrating Maithili Culture and Literature

आज से मिथिला विभूति पर्व समारोह शुरू होगा

रहिका में मैथिल समाज के तत्वावधान में त्रिदिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन शनिवार से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में विद्वतगण, विधायक, सांसद, और साहित्यकार शामिल होंगे। कार्यक्रम में विचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 29 March 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
आज से मिथिला विभूति पर्व समारोह शुरू होगा

रहिका। मैथिल समाज रहिका के तत्वावधान में त्रिदिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह का विधिवत आयोजन मध्य विद्यालय रहिका के.मैदान में शनिवार शाम से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम सोमवार तक चलेगा। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। विद्यापति की मूर्ति सहित विद्यापति मंडप को सुसज्जित कर सजाया गया है।मिथिला मैथिली के क्षेत्र में महती भूमिका देने वाले विद्वतगण के द्वारा शाम चार बजे विद्यापति मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी । संस्था के सचिव सीतलांबर झा ने बताया कि मैथिल समाज रहिका 52 वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह मनाने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मैथिली साहित्य,मैथिली संस्कृति, मैथिली भाषा का उत्थान के साथ साथ मिथिला मैथिली के आंदोलन में मैथिल समाज रहिका का महती भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि त्रिदिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह में मिथिला मैथिली के क्षेत्र में विचरण रखने वाले विभिन्न राजनीति से जुड़े विधायक, सांसद,मंत्री के आलावे पूर्व मंत्री, विधायक,कथाकार, साहित्यकार, विद्वतगण कवि, के आलावे गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति होगी।उन्होंने बताया कि संस्था कार्यक्रम के दुसरे दिन विचार गोष्ठी, संध्या में मुख्यकार्यक्रम का उदघाटन, विराट कवि सम्मेलन, यात्री, पुरस्कार अशोक कुमार मेहता,किरण, पुरस्कार से हिरेन्द्र कुमार झा को संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा।इसके आलावे कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्यकार्यक्रम का उदघाटन, उदघाटन भाषण, रविन्द्र महेन्द्र , सम्मान मिथिला के सुप्रसिद्ध गायक विकास झा,मैथिली सेनानी चुनचुन मिश्र सम्मान कमला कांत झा को संस्था सम्मानित करेगी। मिथिला के नामचीन गायक,रंगकर्मी का महाजूटान होगा।उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न हिस्से में रह रहे मैथिली प्रेमी इस कार्यक्रम में भाग लेने को पहुंच रहे है।उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुये कहा है कि यह संस्था लगातार मिथिला मैथिली के संरक्षण, संवर्धन, संस्कृति, और सभ्यता को बचाये रखने केलिए आवाज बुलंद करती आ रही है यह आप सभी के एकता के बल पर ही संभव हो पाया है।निश्चित रुप से आप सभी की उपस्थित हो जिसको ले मैं आसान्वित हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।