जुड़ शीतल पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क
लखनौर में जुड़शीतल पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने 14 स्थानों को चिन्हित किया है। बीडीओ और थानाध्यक्ष ने शांति व्यवस्था का ध्यान रखा है। 14 और 15 अप्रैल को मनाए जाने वाले इस पर्व के लिए...

लखनौर। मिथिलांचल के प्रसिद्ध पर्व जुड़शीतल को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन के द्वारा लखनौर प्रखंड क्षेत्र में 14 स्थानों को चिन्हित किया गया है। बीडीओ राजेश्वर राम एवं थानाध्यक्ष रेणु कुमारी प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहकर खुद शान्ति व्यवस्था का कमान संभालेंगे। वहीं सीओ रीतु सोनी व थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार आर एस थाना पर उपस्थित रहकर उपद्रवियों पर नजर रखेंगे। लखनौर थाना के चिन्हित स्थान दैयाखड़वार, लखनौर,लौफा,बेलौंचा,मैवी कछुआ हाट,सोनरे एवं नेवुआ तथा आर एस थाना के दीप पश्चिम, सोहराय मदनपुर,वेहट उत्तर,आर एस बाजार नवटोल,वेहट दक्षिणी, बेरमा एवं दीप पूर्वी में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस वल किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए उपस्थित रहेंगे। आगामी 14 व 15 अप्रैल को जुड़शीतल पर्व मनाये जाने की बात बताई जा रही है। मिथिलांचल का यह प्रसिद्ध पर्व है। लोग काफी उत्साह व उमंग के साथ इस पर्व को मनाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।