नगर की सफाई में नए वाहन शामिल
झंझारपुर नगर परिषद ने सफाई में तेजी लाने के लिए 80 लाख रुपये के नए कचरा वाहनों और ठेलों को शामिल किया है। मुख्य पार्षद बबीता शर्मा और अन्य अधिकारियों ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर आम लोगों के लिए...
झंझारपुर। नगर परिषद की साफ सफाई में अतिरिक्त नए कचरा वाहन और ठेला को शामिल किया गया है। 80 लाख कीमत के इस नए सफाई अभियान के यंत्र से साफ सफाई में और तेजी आने का दावा किया गया है। शुक्रवार को नए वाहनों को हरी झंड़ी दिखा वाहन को आम लोगों के साफ-सफाई के लिए समर्पित किया गया। मुख्य पार्षद बबीता शर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, स्वक्षता पदाधिकारी दीपक कुमार, सिटी मैनेजर संजय कुमार, वीरेंद्र नारायण भंडारी, दुर्गा राय, सुजीत कुमार झा आदि ने हरी झंडी दिखाई। मुख्य पार्षद ने कहा कि वाहनों की संख्या बढऩे से स्वच्छता के कार्य को प्रभावी तथा सुचारू तरीके से किया जा सकेगा। कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि तीन बड़ा ट्रेक्टर, दो छोटा ट्रेक्टर, 12 ई रिक्शा, 27 हाथ का ठेला एवं 20 ठेला सफाई एजेंसी साज ट्रेडिंग कंपनी पटना को उपलब्ध कराया गया है।
अब सफाई में दिक्कत नहीं होगी। बताया कि ई रिक्शा 34 लाख 80 हजार, ट्रैक्टर 36 लाख सहित सामग्री 80 लाख की नए सिरे से खरीद की गई है। स्वक्षता पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि झंझारपुर शहर को स्वक्ष एवं सुंदर बनाने के लिए ये कदम सार्थक साबित होगा। कहा कि सफाई एजेंसी को सभी सामग्री का नगर परिषद भाड़ा वसूल करेगा। सफाई एजेंसी के अरविंद कुमार ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा उपलब्ध कराए गए सामन से अब साफ सफाई करने में ज्यादा सहूलियत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।