New Waste Management Vehicles Launched in Jhanjharpur for Enhanced Cleanliness नगर की सफाई में नए वाहन शामिल, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNew Waste Management Vehicles Launched in Jhanjharpur for Enhanced Cleanliness

नगर की सफाई में नए वाहन शामिल

झंझारपुर नगर परिषद ने सफाई में तेजी लाने के लिए 80 लाख रुपये के नए कचरा वाहनों और ठेलों को शामिल किया है। मुख्य पार्षद बबीता शर्मा और अन्य अधिकारियों ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर आम लोगों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 2 March 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
नगर की सफाई में नए वाहन शामिल

झंझारपुर। नगर परिषद की साफ सफाई में अतिरिक्त नए कचरा वाहन और ठेला को शामिल किया गया है। 80 लाख कीमत के इस नए सफाई अभियान के यंत्र से साफ सफाई में और तेजी आने का दावा किया गया है। शुक्रवार को नए वाहनों को हरी झंड़ी दिखा वाहन को आम लोगों के साफ-सफाई के लिए समर्पित किया गया। मुख्य पार्षद बबीता शर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, स्वक्षता पदाधिकारी दीपक कुमार, सिटी मैनेजर संजय कुमार, वीरेंद्र नारायण भंडारी, दुर्गा राय, सुजीत कुमार झा आदि ने हरी झंडी दिखाई। मुख्य पार्षद ने कहा कि वाहनों की संख्या बढऩे से स्वच्छता के कार्य को प्रभावी तथा सुचारू तरीके से किया जा सकेगा। कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि तीन बड़ा ट्रेक्टर, दो छोटा ट्रेक्टर, 12 ई रिक्शा, 27 हाथ का ठेला एवं 20 ठेला सफाई एजेंसी साज ट्रेडिंग कंपनी पटना को उपलब्ध कराया गया है।

अब सफाई में दिक्कत नहीं होगी। बताया कि ई रिक्शा 34 लाख 80 हजार, ट्रैक्टर 36 लाख सहित सामग्री 80 लाख की नए सिरे से खरीद की गई है। स्वक्षता पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि झंझारपुर शहर को स्वक्ष एवं सुंदर बनाने के लिए ये कदम सार्थक साबित होगा। कहा कि सफाई एजेंसी को सभी सामग्री का नगर परिषद भाड़ा वसूल करेगा। सफाई एजेंसी के अरविंद कुमार ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा उपलब्ध कराए गए सामन से अब साफ सफाई करने में ज्यादा सहूलियत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।