Pran Pratishtha of Hanuman Idol Celebrated in Jhanjharpur परसाघाम में बजरंगबली प्रतिमा की हुई प्राण- प्रतिष्ठा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPran Pratishtha of Hanuman Idol Celebrated in Jhanjharpur

परसाघाम में बजरंगबली प्रतिमा की हुई प्राण- प्रतिष्ठा

झंझारपुर के परसा धाम पंचायत में शनिवार को हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया और तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना महोत्सव का समापन हुआ। पंडितों ने वैदिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 13 April 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
परसाघाम में   बजरंगबली प्रतिमा की हुई प्राण- प्रतिष्ठा

झंझारपुर,निप्र। परसा धाम पंचायत स्थित घरारी टोल पर शनिवार को हनुमान जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। हवन यज्ञ का समापन किया गया। साथ ही तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना महोत्सव का समापन हुआ। पंचामृत स्नान पूजा के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पंडितों ने पूरी कराई। मौके पर व्याकरणाचार्य पं. कृपाराम दास, पं. रोहित झा, पं. कन्हैया झा, व काशी हिंदु विवि से जुड़े पं. वारलीस झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति स्थापित कराया। हवन के उपरान्त “हरेराम हरेराम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के महामंत्र से 24 घंटों तक चलने वाला अष्टयाम संकीर्तन की भी शुरुआत हुई। कार्यक्रम के यजमान राजेन्द्र मंडल, मीना देवी, राकेश मंडल, मुकेश, उमेश, गणेश, संजीत, गंगा प्रसाद, सुरेश प्रसाद, रोहित, गोलू, मोहन, मोहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मंदिर स्थल पर गुरुवार से तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना महोत्सव की शुरुआत हुई थी। इस अवसर पर कलश यात्रा एवं अन्न अधिवास तथा जल अधिवास हुई। शुक्रवार को पुष्प अधिवास एवं पंचगव्य अधिवास हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।