पीएम के कार्यक्रम को ले एसडीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
झंझारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित यात्रा के लिए प्रशासनिक बैठकें चल रही हैं। 24 अप्रैल को कार्यक्रम की संभावना है, जिसमें भैरव स्थान थाना क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। जिला...

झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक बैठक लगातार जारी है। शुक्रवार शाम एसडीएम ने बैठक की थी। शनिवार शाम जिला पदाधिकारी भैरव स्थान थाना परिसर में पहुंचे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम जिले में संभावित है, मगर प्रशासनिक हलचल से यह स्पष्ट हो रहा है कि उनका कार्यक्रम भैरव स्थान थाना क्षेत्र में होने की संभावना सबसे ज्यादा है। हालांकि प्रशासन कोई जानकारी साझा नही कर रही है। मगर जिला पदाधिकारी ने पीएम के संभावित आगमन को लेकर विभिन्न 16 कोषांग का भी गठन कर दिया है। शनिवार शाम 5:00 बजे जिला पदाधिकारी भैरव स्थान थाना पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। भवन निर्माण द्वारा संभावित यात्रा के लिए भैरव स्थान के थाना सामने की जगह के लिए बनाए गए नक्शे का डीएम ने अवलोकन किया। नक्शा को देखकर कई प्रकार के प्रश्न भी जगे। जैसे की प्रदर्शनी किस जगह लगेगी। पार्किंग कहां होगी। बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, झंझारपुर एसडीओ कुमार गौरव, डीएसपी पवन कुमार, विजय कुमार, बबलू कुमार आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता अभ्यानंद अविनाश, सहायक अभियंता रवि राहुल समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। आईसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार चौधरी के अलावा कई अपर समाहर्ता, अंचल अधिकारी, बीपीआरओ, सीडीपीओ, विद्युत विभाग सहित अन्य कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।
24 अप्रैल के पीएम कार्यक्रम को ले 16 कोषांग का गठन
डीएम ने 16 कोषांग का गठन किया है। प्रत्येक कोषांग में एक नोडल पदाधिकारी हैं। डीएम के पत्र में पीएम की मधुबनी यात्रा तो लिखी गई है मगर उसमें भैरवस्थान का जिक्र नहीं है। कोषांग में पीएम के आवासन-भोजन व्यवस्था कोषांग, कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग व्यवस्था कोषांग, मंच निर्माण कोषांग, हेलीपैड निर्माण एवं संधारण कोषांग, संपर्क पदाधिकारी की व्यवस्था कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था कोषांग, सड़क मरम्मति संबंधी कोषांग, वाहनों की पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, आमंत्रण पत्र कोषांग, पास निर्गत करने से संबंधित कोषांग, कार्यक्रम स्थल साफ सफाई कोषांग, आवास योजना के लाभुकों का चयन एवं पीएम के साथ संवाद कोषांग, जीविका दीदीयों को आमंत्रण एवं संवाद से संबंधित कोषांग का गठन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।