पीएम की सभा के लिए प्रस्तावित स्थल पुलिस छावनी में तब्दील
झंझारपुर में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित सभा स्थल को सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। सभा स्थल से एक किलोमीटर दूर वेरिकेटिंग लगाई गई है और लोगों से पहचान पत्र मांगे जा रहे हैं। पुलिस ने आम लोगों के...
झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा स्थल को पूरी तरह सुरक्षाकर्मी अपने घेरे में ले लिया है। सभा स्थल से एक किलोमीटर दूर से बिदेश्वर स्थान बिरौल सड़क पर जगह- जगह वेरिकेटिंग लगाई गई है। इस सड़क के रास्ते अपने गांव जाने वाले लोगो से भी परिचय पत्र मांगा जा रहा है। शुक्रवार को पत्नी के साथ हैठीवाली जा रहे बाइक सवार राम प्रवेश पुलिस को यह बताने में परेशान थे कि घूमकर गांव जाने से 15 किलोमीटर अतिरिक्त जाना होगा। बावजूद उन्हें नहीं जाने नहीं दिया गया। मंच और हैलीपैड स्थल तथा कैम्प थाना के आस पास तैनात पुलिस किसी को आने-जाने नहीं दे रही है। प्रधानमंत्री सभा स्थल के सड़क के दूसरी ओर हेलीपैड बनाया जा रहा है। उस तरफ भी जाने पर रोक लगी हुई है। एनएच 27 के समीप से बनाए गए रही टोल जाने वाली सड़क पर भी आम लोगों के जाने आने पर रोक लगी हुई है। हैठीवाली के तरफ से विदेश्वर स्थान एनएच पर आने वाले सड़क में भी रोक लगी हुई है। भैरव स्थान थाना समीप से शुक्ला राही की तरफ जाने वाली सड़क में भी रोक है। कैंप थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की पूरे परिक्षेत्र में किसी भी आम लोगों के प्रवेश करने और फोटो व वीडियोग्राफी करने की सख्त रोक है। यह वरीय पदाधिकारी के द्वारा दिया गया आदेश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।