दो मुख्य सड़कों का होगा चौड़ीकरण
राजनगर में तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। ये सड़कें रामपट्टी-राजनगर, रांटी-मंगरपट्टी-राजनगर और खोईर-मंगरौनी हैं। इन सड़कों के चौड़ीकरण और निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल...

राजनगर, एक प्रतिनिधि। राजनगर के तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसे नए सिरे से बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। ये सड़कें है- रामपट्टी- राजनगर मुख्य सड़क, रांटी-मंगरपट्टी-राजनगर मुख्य सड़क व खोईर-मंगरौनी मुख्य सड़क। विधायक डॉ रामप्रीत पासवान के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत इन सड़कों को बनाया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। ग्रामीण कार्य प्रमंडल मुधबनी के कार्यपालक अभियंता ब्रजेश कुमार ने बताया कि रामपट्टी- राजनगर (लंबाई करीब 7.130 किमी) मुख्य सड़क व रांटी- मंगरपट्टी-राजनगर (लंबाई करीब 8.230) मुख्य सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। एवं इसे 5.5 मीटर चौड़ा बनाने की योजना है। जबकि खोईर-मंगरौनी (लंबाई करीब 5.4 किमी) मुख्य सड़क को 3.75 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। निर्माण एजेंसी के पास सात वर्ष तक रखरखाव की जिम्मेदारी रहेगी। 23 दिसम्बर- रामपट्टी-राजनगर सड़क है बदहाल व 2 नवंबर रामपट्टी-राजनगर सड़क जर्जर होने से परेशानी शीर्षक से हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी।
सड़क बनने से लोगों आवागमन में सुविधा
राजनगर-रामपट्टी व रांटी-मंगरपट्टी-राजनगर मुख्य सड़क बन जाने से भाया रामपट्टी-पंडौल होकर दरभंगा व पटना की ओर सफर करना आसान हो जाएगा। लोगों को दूरी व समय दोनों की बचत होगी। अलावे मधुबनी बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगी। हर दिन लगनेवाले जाम से निजात मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।