अमृतसर-कटिहार के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
नॉर्थ इस्ट फ्रंटियर रेलवे ने झंझारपुर के रास्ते कटिहार से अमृतसर के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन मई से जून के बीच प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को छह ट्रिप के लिए चलेगी। ट्रेन में...

झंझारपुर, निज संवाददाता। नॉर्थ इस्ट फ्रंटियर रेलवे ने झंझारपुर के रास्ते कटिहार से अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। निर्गत नोटिफिकेशन के मुताबिक ट्रेन नम्बर 05735 एवं 05736 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन मई महीने में कटिहार और अमृतसर के बीच मात्र छह ट्रिप के लिए सप्ताह में एक-एक दिन अप डाउन चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए इस स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 21 मई से 25 जून के बीच प्रत्येक बुधवार को गाड़ी संख्या 05736 कटिहार से अमृतसर के लिए और 23 मई से 27 जून के बीच 05735 प्रत्येक शुक्रवार को छह छह फेरा लेगी। इस ट्रेन में कुल 15 कोच रहेगा। ट्रेन नंबर 05536 कटिहार से प्रत्येक बुधवार को रात के नौ बजे खुलकर पूर्णिया, अररिया कोर्ट, फारबिसगंज, ललितग्राम, राघोपुर, सरायगढ़, निर्मली रुकते हुए एक बजकर 40 मिनट पर झंझारपुर पंहुचेगी और झंझारपुर स्टेशन पर दो मिनट के ठहराव के बाद सकरी, दरभंगा होते हुए अतीसरे दिन सुबह के पौने 10 बजे अमृतसर पंहुचेगी। वापस में ट्रेन नम्बर 05535 हर शुक्रवार को सवा एक बजे अमृतसर से खुलकर इसी रास्ते विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए कटिहार तक जाएगी। दोनों ट्रेनो का कटिहार-अमृतसर के बीच कुल 32 स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।