minor girl kidnapped in samastipur police not registered fir in ten day 10 दिनों से लापता बेटी के लिए थानों की चक्कर लगाती रही मां, अपहरण का शक; SP के आदेश पर FIR, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़minor girl kidnapped in samastipur police not registered fir in ten day

10 दिनों से लापता बेटी के लिए थानों की चक्कर लगाती रही मां, अपहरण का शक; SP के आदेश पर FIR

  • पीड़िता की मां बस स्टैंड के पास ही एक दुकान चलाती है। उसनें बताया है कि पुत्री के लापता होने के बाद रात भर उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में पता चला कि शंभूपट्टी का अंकित कुमार (22) ने उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, समस्तीपुरWed, 26 Feb 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on
10 दिनों से लापता बेटी के लिए थानों की चक्कर लगाती रही मां, अपहरण का शक; SP के आदेश पर FIR

बिहार के समस्तीपुर जिले में नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी बस स्टैंड के पास से गायब हुई एक नाबालिग किशोरी के अपहरण की आशंका को लेकर उसकी मां बीते 10 दिनों से पुलिस थाने के चक्कर काट रही है। लेकिन पुलिस के द्वारा उसे कभी मुफस्सिल थाना तो कभी नगर थाना जाने का सुझाव दिया जा रहा था। शिकायत मिलने पर एसपी अशोक मिश्रा ने नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव को अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि बीते 15 फरवरी की शाम नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी बस पड़ाव से 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित अपने घर जाने को निकली थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। इसको लेकर उसकी मां ने नगर थाने में आवेदन देकर कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी के लालबाबू साह के पुत्र अंकित कुमार को आरोपित किया था। इस बीच महिला को कभी मुफस्सिल थाना तो कभी नगर थाना जाने की सलाह दी जा रही थी। इस कारण 10 दिनों से महिला न्याय के लिये दर-दर भटक रही थी।

ये भी पढ़ें:5000 जमा करो और 40,000 हजार का लोन लो, बिहार में महिलाओं से हुई गजब की ठगी
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार में बिजली सस्ती करने का प्लान, क्यों खुश हैं कंपनियां

पीड़िता की मां बस स्टैंड के पास ही एक दुकान चलाती है। उसनें बताया है कि पुत्री के लापता होने के बाद रात भर उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में पता चला कि शंभूपट्टी का अंकित कुमार (22) ने उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है। उसने अपनी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना घटित किए जाने की आशंका जाहिर की है।

ये भी पढ़ें:दादी की अंतिम इच्छा, पोते ने अस्पताल में रचाई शादी; दो घंटे बाद मौत